lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: विपक्षी दल जिस महागठबंधन की बात कर रहे हैं वह 'बिन दूल्हे की बारात' जैसा है' आगामी लोकसभा चुनाव के लिये सपा-बसपा और कांग्रेस की गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच यह हमला बोला है प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने। वे मंगलवार को बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मौर्या ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए इनका काम 'कुछ का साथ, कुछ का विकास' रहता है। यही वजह है कि जनता ने इनको सत्ता से विदा कर दिया। अब ये सत्ता में आने से रहे।

बांटो और राज करो की नीति

मंगलवार को यहां विश्वेश्वरैया हाल में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस शुरू से बाधक रही है। बसपा दलितों की बदौलत सत्ता में आई, पर दौलत की होकर रह गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली केंद्र और प्रदेश सरकार के लिए वंचित तबके का हित ही सर्वोपरि है। सभी योजनाओं के केंद्र में यही तबका है। 'बांटो और राज करो' सपा-बसपा और कांग्रेस की नीति रही है। इन दलों ने समाज को बांटकर उसका इस्तेमान अपने वोट बैंक के रूप में किया, पर इनके विकास के लिए कुछ नहीं किया। केशव ने कहा कि राम मंदिर हमारे लिए आस्था का विषय है। यकीन मानिए वहां मंदिर ही बनेगा, मस्जिद या मकबरा नहीं।

विपक्ष का एजेंडा मोदी को रोकना

मौर्या ने कहा कि विपक्षी दलों का एक मात्र एजेंडा मोदी को रोकना है, लेकिन यह असंभव है। अनुसूचित जाति, पिछड़े और अगड़े सब हमारे साथ हैं। लिहाजा नतीजे 2014 से भी शानदार होंगे। सम्मेलन को प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी विद्यासागर सोनकर, अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सांसद कौशल किशोर और प्रदेश महामंत्री एवं अनुसूचित मोर्चे के प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश सहप्रभारी ओमप्रकाश, सांसद नीलम सोनकर,भोला सिंह, विधायक रवि सोनकर, पल्टूराम और खटीक समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अयोध्या : मंदिर निर्माण काे किसी का खुला समर्थन तो किसी ने धर्मसभा पर जताया भय, जानें क्या बोले ये बड़े नेता

National News inextlive from India News Desk