एजेंसी संचालक से टैक्स कम करने के नाम पर मांगे थे रुपए

patna@inext.co.in
PATNA :
पटना की निगरानी टीम ने गुरुवार को खगडि़या सेल टैक्स के डिप्टी कमिश्नर शशिकांत चतुर्वेदी को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित डिप्टी कमिश्नर के सरकारी आवास से निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया। टीम उन्हें पटना ले आई। डीएसपी ने बताया कि ऑटो एजेंसी के प्रोपराइटर राहुल कुमार ने 15 सितंबर को डिप्टी सेल टैक्स कमिश्नर द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मुख्यालय से की थी। उसके आलोक में एक टीम का गठन कर मामले का सत्यापन कराया गया। जिस पर कार्रवाई की गई। राहुल ने बताया कि एजेंसी पर 15 लाख का टैक्स बताया गया था। डिप्टी कमिश्नर ने कहा था कि 12 लाख रुपए टैक्स के रूप में जमा करें और दो लाख रुपए अलग से उन्हें दें। टैक्स जमा करने में देरी होने पर वे बार-बार ब्लैकमेल करने का प्रयास करने लगे। विवश होकर निगरानी मुख्यालय से कंप्लेन की।

40 हजार रिश्वत लेते एएसआइ अरेस्ट

दूसरी ओर चंपारण में निगरानी की टीम ने गुरुवार को शिकारपुर थाने के एएसआइ को चालीस हजार रुपए रिश्वत लेते दबोच लिया। निगरानी के डीएसपी पारसनाथ सिंह ने बताया कि जमादार संतोष राम की गिरफ्तारी थाना परिसर स्थित उनके सरकारी आवास से की गई। मारपीट के मामले में मदद के लिए महिला से रुपए रिश्वत ले रहे थे। उनके पास से 40 हजार रुपए जब्त किए गएं। जमादार पर गुड्डू मल्ल की पत्नी जानकी देवी को रिश्वत के लिए टार्चर करने की शिकायत मिली थी।