नसीमा अघदम के रूप में हुई पहचान

सैन ब्रूनो (राउटर)। यूट्यूब के मुख्यालय पर हुए हमले में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें से दो लोगों की हालत बहुत गंभीर है। इसके अलावा एक की एड़ी में चोट आई है और एक मामूली रूप से घायल है। हालांकि, इस हमले के बाद महिला ने खुद को गोली भी मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि उस फायरिंग करने वाली लड़की की पहचान 38 साल के नसीमा अघदम के रूप में हुई है। बता दें कि नसीमा अघदम ईरानी मूल की लड़की थी और यूट्यूब की पॉलिसी से बहुत खफा थी। कहा जा रहा है कि लड़की घायल होने वालों में से एक को जानती थी। कथित तौर पर वह लड़की का ब्वॉयफ्रेंड था, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

यूट्यूब से इसलिए नफरत करती थी कंपनी मुख्‍यालय पर हमला करने वाली महिला,पिता ने दी थी चेतावनी

पिता में दी थी चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट में एक नयी बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि नसीमा के पिता इस्माइल अघदम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस को पहले चेतावनी दी कि लड़की यूट्यूब से काफी नफरत करती है और कंपनी के मुख्यालय पर कभी भी पहुंच सकती है. बता दें कि महिला ने nasimsabz.com नाम की एक वेबसाइट बना रखी थी, जिसके जरिये वो यूट्यूब और दूसरे वीडियो शेयरिंग साइट की आलोचना करती थी। इसके अलावा इसी नाम से उसने एक यूट्यूब चैनल भी बनाया था, जिसमें वो यूट्यूब के खिलाफ और विचित्र वीडियो शेयर करती थी। उसका दावा था कि यूट्यूब उसके वीडियो को फिल्टर कर रहा था और उसे कमाई करने से रोक रहा था।

यूट्यूब से इसलिए नफरत करती थी कंपनी मुख्‍यालय पर हमला करने वाली महिला,पिता ने दी थी चेतावनी

यूट्यूब ने डिलीट किया महिला का अकाउंट

महिला के आरोपों के बाद यूट्यूब ने उसके अकाउंट को मंगलवार की शाम डिलीट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने मुख्यालय पर लंच के समय हमला किया, वह डायनिंग एरिया में पहुंची और फायरिंग शुरू कर दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने मुख्यालय में करीब आठ से दस राउंड फायरिंग की थी। यूट्यूब के प्रॉडक्ट मैनेजर टॉड शर्मन ने बताया कि हमने लोगों के भागते हुए देखा, पहले लगा कि भूकंप है, लेकिन बाद में किसी ने कहा कि यहां कोई लड़की बंदूक लेकर अंधाधुंध फायरिंग कर रही है। इसके बाद मैंने फर्श और सीढ़ियों पर खून की कुछ बूंदें देखीं।'

यूट्यूब से इसलिए नफरत करती थी कंपनी मुख्‍यालय पर हमला करने वाली महिला,पिता ने दी थी चेतावनी

International News inextlive from World News Desk