- तीन महीने में सिटी में खर्च होंगे पौने आठ करोड़

- नाला व सड़क निर्माण के साथ पार्को का होगा सौंदर्यीकरण

- कमिश्नर की संस्तुति के बाद नगर निगम ने काम के लिए जारी किया टेंडर

ALLAHABAD: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का जिन्न अब कागज से निकलकर धरातल पर आने को बेताब है। इलाहाबाद के डेवलपमेंट के लिए जो योजनाएं पिछले तीन-चार सालों से पेंडिंग पड़ी थीं, वे अब यूएस की टीम के आने और डेवलपमेंट में इंट्रेस्ट दिखाने के बाद धड़ाधड़ पास हो रही हैं। अवस्थापना निधि और क्फ्वां वित्त निधि से पास होने के बाद भी पेंडिंग चल रहे कार्यो को आखिरकार कमिश्नर ने हरी झंडी दे दी। तीन महीने के अंदर नाला निर्माण व पार्को के ब्यूटीफिकेशन पर करीब पौने आठ करोड़ रुपए खर्च होगा।

ढाई साल से पेंडिंग में थे प्रपोजल

सिटी के विभिन्न वार्डो में नाला, सड़क निर्माण के साथ ही कई अन्य बड़े काम के लिए तीन-चार साल पहले ही प्रोजेक्ट बनाया गया था, जिस पर अवस्थापना निधि से धन खर्च करने पर सहमति बनी थी। लेकिन अवस्थापना निधि और क्फ्वां वित्त निधि का धन खर्च करने से पहले कमिश्नर व मेयर की ओर से हरी झंडी न मिलने से मामला अटका हुआ था। सूत्रों की मानें तो ढाई साल में एक बार भी अवस्थापना निधि को लेकर मीटिंग नहीं हुई। पार्षदों की मांग के साथ ही सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी का प्रेशर बनने पर अवस्थापना निधि को लेकर मीटिंग करीब एक महीने पहले आर्गनाइज की गई, जिसमें डेवलपमेंट वर्क को लेकर चर्चा हुई और कामों को हरी झंडी दी गई।

नए लुक में नजर आएंगे पार्क

सिटी के विभिन्न एरिया में स्थित बदहाल पार्क जल्द ही नए लुक में नजर आएंगे। अवस्थापना निधि से फ‌र्स्ट फेज में क्भ् पार्को के ब्यूटीफिकेशन के लिए बजट जारी किया गया है। पार्को के ब्यूटीफिकेशन पर अभी एक करोड़ ख्फ् लाख म्ब् हजार ख्00 रुपया खर्च होगा।

ब्.भ् करोड़ रुपए से बनेंगी सड़कें

सिटी के मेन रोड को छोड़ दिया जाए तो कई एरिया में छोटी-छोटी व महत्वपूर्ण सड़कें काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हैं, जिनके मरम्मत की मांग काफी दिनों से चल रही है। इन सड़कों की मरम्मत व निर्माण के लिए अवस्थापना निधि से चार करोड़ भ्भ् लाख ब्म् हजार रुपया जारी किया गया है। करीब ख्0 स्थानों पर सड़कों का निर्माण होना है।

इन पार्को का होगा सुंदरीकरण और मरम्मत

क्। करेली नई पानी टंकी के पीछे का पार्क

ख्। अतरसुईया स्थित दुर्गा पूजा पार्क

फ्। प्रीतम नगर में दुआ नर्सिग होम के सामने स्थित पार्क

ब्। अटाला स्थित इस्लाम पार्क

भ्। गुलाबबाड़ी सुलतानपुर भावां स्थित पार्क

म्। दरियाबाद रोटरी क्लब पार्क

7. मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर में कपूर ट्रांसपोर्ट के सामने स्थित पार्क

8. मेहदौरी में मृत्युंजय नर्सिग होम के सामने स्थित पार्क

9. गोविंदपुर चिल्ला स्थित पार्क

क्0. फाफामऊ पानी की टंकी के पास स्थित पार्क

क्क्। गायत्री पार्क अल्लापुर

क्ख्। एमजी रोड स्थित सीएमओ आवास के पास स्थित पार्क

क्फ्। रमन का पुरवा स्थित श्रद्धानंद पार्क

क्ब्। काशीराज नगर स्थित पार्क

क्भ्। अल्लापुर स्थित शिवाजी पार्क

नाला निर्माण पर खर्च होगा एक करोड़ 9भ् लाख म्म् हजार रुपए

क्। जार्ज टाउन में एएन झा मार्ग एवं सीवाई चिंतामणि रोड पर जल निकासी के लिए भूमिगत नाला निर्माण

ख्। जार्ज टाउन में सीवाईचिंतामणि रोड पर एसोसिएशन रोड तिराहे से मालवीय रोड पर गूंगा बहरा स्कूल तक नाला निर्माण

फ्। जार्ज टाउन में मालवीय रोड पर सीवाई चिंतामणि रोड से जवाहर लाल नेहरू रोड की ओर लिडिल रोड पर एसोसिएशन रोड चौराहे से सीवाई चिंतामणि रोड तक भूमिगत नाला निर्माण

ब्। नीम सरांय मुंडेरा में जायसवाल भोजनालय से यदुवंशी स्वीट हाउस तक कवर्ड नाला निर्माण

अवस्थापना निधि और क्फ्वां वित्त निधि से कई काम प्रस्तावित हैं। कुछ काम के लिए मंजूरी मिल गई है। पांच फरवरी को अगली मीटिंग होनी है, जिसमें कुछ और कामों को लेकर चर्चा होगी और उन्हें पास किया जाएगा।

अभिलाषा गुप्ता

मेयर

नगर निगम