सबका साथ सबका विकास, कार्यक्रम में सीएम ने किया प्रतिभाग

उत्तराखंड को केन्द्र ने दी बदरीनाथ के लिए रेल, चारधाम प्रोजेक्ट, भारत की पहली ऑल वेदर

DEHRADUN:

उत्तराखण्ड में डबल इंजन से विकास के दर में तेजी आई है। केन्द्र ने बदरीनाथ के लिए रेल, चारधाम प्रोजेक्ट, भारत की पहली ऑल वेदर रोड प्रदान की है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों को मिला है। सीएम ने ये बात हिमाचल प्रदेश स्थित हरिपुरधार में कही।

जिधर जवानी चलती है उधर जमाना

रविवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हिमाचल प्रदेश स्थित हरिपुरधार में केन्द्र सरकार के फ् वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित सबका साथ सबका विकास, कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा रैली को सम्बोधित किया। सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के अभूतपूर्व कार्यो से विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन हुआ है। आज यहां भारी संख्या में महिलाएं दिख रही है यह परिवर्तन का प्रतीक है। सम्पूर्ण भारत में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। आज का डिजीटल युवा वर्ग प्रधानमंत्री मोदी को अपना भविष्य विधाता मानता है और जिधर जवानी चलती है उधर जमाना चलता है।