- बीडीए की तहरीर के बावजूद नहीं दर्ज कर रहे थे एफआईआर

- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हासिल की सूची, जिनके नाम छिपा रही थी पुलिस

BAREILLY:

बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का जीना हराम करने वाले अवैध निर्माण कर्ताओं की सूची दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हासिल कर ली है। सूत्रों के मुताबिक इस सूची में दर्ज अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ हित साधने की वजह से संबंधित थाना प्रभारी इनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रहे थे। वहीं, जिन 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया, वह भी कई बार रिमाइंडर भेजने के बाद हुआ है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर वह कौन से अवैध निर्माणकर्ता हैं जो अवैध 'क्रंक्रीट का जाल' का निर्माण कर रहे थे।

यूं बढ़ा बीडीए का हौंसला

बीडीए वीसी डॉ। सुरेंद्र कुमार ने अवैध तरीके से बस रहे शहर के पीछे की वजहों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के साथ साझा किया। उनके दर्द को मंडे को 'पुलिस ही बसा रही अवैध निर्माण' की हेडलाइन से प्रमुखता से प्रकाशित खबर में बयां किया गया था। बीडीए वीसी ने तथ्यों को बगैर छिपाए निष्पक्षता से प्रकाशित खबर की सराहना की। कहा कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने अवैध शहर बसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराने में बीडीए का साथ दिया है। खबर के जरिए, जब मामला तूल पकड़ा तो एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए।

एसएसपी को नहीं थी जानकारी

बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ बीडीए की ओर से क्रमवार भेजे जा रहे लेटर ही एसएसपी को नहीं मिल पा रहे थे। संभावना जताई कि वहां मौजूद स्टाफ संबंधित थाना को मार्क कर देता होगा, जिसके चलते अवैध निर्माण की शिकायत और कार्रवाई की जानकारी एसएसपी को नहीं थी। ऐसे में, संबंधित थाना प्रभारी भी बीडीए की शिकायत पर गंभीरता से एक्शन नहीं ले रहे थे। जबकि, इसके बाबत कई बार संबंधित थाना प्रभारी को भी लिखा जाता रहा। थाना प्रभारियों पर उन्होंने सुस्त रवैया अपनाते हुए मामले को टरकाने की संभावना जताई।

26 अवैध निर्माण कर्ताओं की सूची

नाम स्थल थाना

वली खां उर्फ अली खां डेलापीर, पीलीभीत बाईपास, सौ फुटा रोड इज्जतनगर

पंकज राठौर लक्ष्मी कुमार बन्नूवाल नगर, आजाद नगर सोसाइटी इज्जतनगर

मोहित गुप्ता आजाद नगर, बन्नूवाल नगर इज्जतनगर

रविंद्र प्रताप सिंह खसरा नं 250, जगतपुर, बीसलपुर रोड

न्यू धनवंतरि हॉस्पिटल बारादरी

अनिल यादव खुर्रम नगर गौटिया, कब्रिस्तान वियान के सामने बारादरी

ओमेंद्र पाल सिंह 164, सिविल लाइन, माल गोदाम रोड कोतवाली

भूपेंद्र सिंह अंबेडकर पार्क के बगल, छोटी बिहार, पीलीभीत बाईपास कोतवाली

छत्रपाल बन्नूवाल नगर, पीलीभीत बाईपास इज्जतनगर

शकूर व अन्य ओशी बैंक्वेट हॉल के सामने, सौ फुटा रोड इज्जतनगर

ओम प्रकाश व अन्य राजीव इंक्लेव के पीछे, बन्नूवाल नगर इज्जतनगर

हेमलता राजीव इंक्लेव के पीछे, बन्नूवाल नगर इज्जतनगर

मुन्ना, धर्मेद्र कनौजिया ग्राम शेरपुर राजीव इंक्लेव कॉलोनी इज्जतनगर

अंकित गुप्ता व अन्य राजीव इंक्लेव के पीछे बन्नूवाल नगर इज्जतनगर

ब्रजेश शर्मा बन्नूवाल नगर इज्जतनगर

रजनी यादव पीलीभीत बाईपास बारादरी

हरीश बन्नूवाल नगर इज्जतनगर

दुर्गा प्रसाद जनकल्याण आवास समिति, पीलीभीत बाईपास इज्जतनगर

डॉ। केशव अग्रवाल बीसलपुर रोड बारादरी

गोविंद अधिकारी टोल प्लाजा के पास, रामपुर रोड फतेहगंज पश्चिमी

राम नरेश मिश्रा शास्त्री नगर प्रेमनगर

नत्थूलाल सिद्धार्थ नगर कॉलोनी इज्जतनगर

चंद्रसेन गंगवार कातिब सिद्धार्थ नगर कॉलोनी इज्जतनगर

अजय कुमार द्विवेदी पिंक सिटी महिला पॉलीटेक्निक के सामने सीबी गंज

फकीर मोहम्मद नैनीताल रोड बैरियर नंबर 1, पुलिस चौकी के सामने इज्जतनगर

हितेंद्र सिंह खसरा नंबर 536, 537, 538 दोहना पीतमराय भोजीपुरा

प्रशांत अरोरा व गौरव अरोरा कुंवर रणजीत सिंह इंटर कॉलेज के उत्तर नगरिया पीरक्षित इज्जतनगर

सूची में दर्ज अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कई बार एफआईआर दर्ज कराने का रिमाइंडर भेजा गया था। एसएसपी को भी सूचित किया, लेकिन उन्हें पत्राचार की जानकारी नहीं हो पाई थी। अब मामला दर्ज हो जाएगा।

डॉ। सुरेंद्र कुमार, वीसी, बीडीए