VRINDAVAN (9 May): कजाकिस्तान से पर्यटन वीजा पर वृंदावन आए श्रद्धालु की इस्कॉन मंदिर के निकट एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध मौत हो गई। विदेशी श्रद्धालु की मौत की खबर पर पुलिस व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जानकारी ली।

दूतावास को भेजी गई सूचना

इस्कॉन मंदिर के पीछे स्थित निकुंज आश्रम गेस्ट हाउस के प्रबंधक शिवचरण अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गेस्ट हाउस में रविवार की रात करीब 8.30 बजे कजाकिस्तान निवासी ब्रिझन उमुर्जाकोव (50 वर्ष)आए। उनका पासपोर्ट नं। 088380011 तथा वीजा नं। वीजे 8883204 है, जो कि 24 मई 2016 तक वैध है। गेस्ट हाउस के भूतल के कमरा नं। एक में ठहरे। मैनेजर ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे गेस्ट हाउस का कर्मचारी सीताराम प्रतिदिन की भांति कमरा साफ करने को गया और दरवाजा खटखटाया। मगर, अंदर से कोई आवाज नहीं आई। सूचना पर आई पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर देखा तो विदेशी श्रद्धालु मृत अवस्था में पड़ा था। अद्धा चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बारे में सूचना कजाकिस्तान दूतावास को दे दी गई है। वहां से निर्देश मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।