मोटेश्वर नाथ मंदिर पर बोल बम के जयकारे लगाते रहे श्रद्धालु

कांवरियों की भीड़ देख भोर तीन बजे ही खोलना पड़ा मंदिर का द्वार

आसपास के जिलों से भी मोटेश्वर नाथ जी का दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु

---------------

PIPRAICH : सावन मास के तृतीय सोमवार को ताजपिपरा स्थित मोटेश्वर नाथ मंदिर में रात एक बजे से ही जलाभिषेक के लिये भक्तों का रेला लगना शुरू हो गया। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिये भोर तीन बजे ही मंदिर का द्वार खोल दिया.कतार में लगे श्रद्धालु बमबोल, हर-हर महादेव के नारे लगाते रहे। जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

आसपास के जिले से आते हैं श्रद्धालु

प्रसिद्ध मोटेश्वर नाथ मंदिर में भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिये गोरखपुर के बडहलगंज, दोहरीघाट,गगहा, भलुवान बांसगाव, हाटा बाजार, जसवल बाजार के अलावा देवरिया, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर आदि जिलो से हजारो की संख्या में आकर भक्तों ने भगवान को जल चढ़ाया। भक्तों ने भांग धतुरा, बेलपत्र चढ़ा पूजन-अर्चन कर मन्नतें मांगी।

पुलिस और पीएसी के जवान रहे तैनात

सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस व तीन कम्पनी पीएसी के जवान की तैनात रहे .मंदिर में महिलाओं की सुरक्षा के लिये महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी की जा रही थी।