- शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन खुले मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट, लोगों ने किया दर्शन-पूजन

GORAKHPUR: नवरात्रि की सप्तमी तिथि को श्रद्धालुओं ने मां कालरात्रि की आराधना की। वहीं शहर में प्रतिमाओं के पट खुलने के साथ ही इनके दर्शन-पूजन को श्रद्धालु पूजा पंडालों में उमड़ पड़े। अष्टमी को यहां अधिक भीड़ होगी। जिसे लेकर सभी पूजा समितियों ने तैयारी कर रखी है।

बढ़ गई रौनक

सप्तमी को प्रतिमाओं के पट खुलने के साथ ही रौनक बढ़ गई। दशहरा मेले का माहौल बनने लगा। अष्टमी, नवमी को प्रतिमाओं के दर्शन के लिए सबसे अधिक श्रद्धालु पंडालों में पहुंचेंगे। सिटी के विभिन्न मोहल्ले के लोग जहां दर्शन के लिए निकल रहे हैं। वहीं आसपास क्षेत्र व जिले के श्रद्धालुओं ने भी गोरखपुर आना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि चहुओर जबरदस्त भक्तों का रेला लगा हुआ है।

आसपास जिलों से भी आए श्रद्धालु

कूड़ाघाट से लगाए मोहद्दीपुर चौराहे के बीच सजे मां के पांडाल भक्तों को जहां अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। वहीं रात में पूरा शहर रोशन हो गया है। एक से बढ़कर एक मां की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को लुभा रही हैं। दुर्गाबाड़ी और रेलवे स्टेशन रोड पर सजी दुर्गा की प्रतिमा को आज भी देखने के लिए कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज से श्रद्धालु आ रहे हैं।