-हाउस होल्ड सर्वे की लगा रहे फर्जी रिपोर्ट

-इस वर्ष भी स्कूलों में घटी 6000 बच्चों की संख्या

BAREILLY

बेसिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शासन की ओर लगातार कई योजनाएं और अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन शिक्षक उनके मनसूबों पर पानी फेर रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट में लगातार बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या घट रही है। जबकि विभाग द्वारा कराए जाने वाले हाउस होल्ड सर्वे में बच्चों की संख्या को बढ़ा दिया जाता है। ऐसे में अब शासन ने खुद ही बीएसए से इस संबध में जबाव तलब किया है।

हर वर्ष होता है सर्वे

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष हाउस होल्ड सर्वे कराया जाता है। जिसमें ऐसे में बच्चों को चिंहित कर स्कूलों में दाखिला दिलाया जाता है जो स्कूल नहीं पहुंच रहे, किसी मजबूरी के चलते पढ़ नहीं पा रहे या उन्हें जबरदस्ती काम कराया जाता है। इस सर्वे को करने के लिए विभाग के शिक्षकों को सितंबर में सर्वे के लिए लगाया जाता है। इस सर्वे को करने के लिए शिक्षकों को डोर टू डोर जाकर बच्चों की संख्या और उनके स्कूल का नाम यदि वह पढ़ रहा है तो लिखा जाता है। यदि कोई बच्चा नहीं पढ़ रहा है तो उसके पेरेंट्स को बच्चे को पढ़ाने के लिए समझाया जाता है।

फर्जी रिपोर्ट देकर झाड़ लेते हैं पल्ला

हाउस होल्ड सर्वे में लगे शिक्षक काम से बचने के लिए गांव में घर-घर न जाकर फर्जी रिपोर्ट बनाकर विभाग को सौंप देते हैं। क्योंकि इस सर्वे को शिक्षकों द्वारा कराया जाता है तो इस पर विभाग जांच नहीं कराता और रिपोर्ट शासन को भेज दी जाती है। लेकिन बीते कुछ वर्षो में हाउस होल्ड सर्वे और डिस्ट्रिक्ट में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में अंतर मिला है। वर्ष 2017 में 5783 अंतर देखने को मिला है। इसको संज्ञान में लेते हुए शासन ने बीएसए चंदना यादव से जबाव तलब किया है।

डाटा-

कक्षा वर्ष वर्ष

2016-17 में बच्चे 2017-18 में बच्चे

1 38956 35871

2 37689 36167

3 39567 37182

4 38678 37976

5 36279 35786

6 38012 38671

7 39879 39987

8 40143 41780

कुल- 309203 303420

शासन की ओर से जवाब देने को कहा गया है। दिवाली बाद सर्वे की रिपोर्ट का अध्यन करने के बाद जबाव भेज दिया जाएगा।

चंदना यादव, बीएसए