- आईएमए पीओपी आज होगी ऑर्गनाइज

- पीओपी से पूर्व शहीदों को दी श्रद्धांजली

DEHRADUN: आज देश की सेना को म्क्म् आर्मी ऑफिसर हासिल होंगे। इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड (पीओपी) सैटरडे मॉर्निग में ऑर्गनाइज होगी। जहां से म्क्म् कैडेट बतौर आर्मी ऑफिसर इंडियन आर्मी का हिस्सा बनेंगे। साथ ही मित्र देशों के 7क् कैडेट भी पास आउट होकर अपने देश की सेवा में समर्पित होंगे। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल रविंद्र कुमार धोवन बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड की सलामी लेंगे। परेड को देखते हुए आइएमए परिसर व आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

फ्राइडे को दी शहीदों को श्रद्धांजली

पिछले 8फ् सालों में देश को बेहतरीन सिपाही देने वाले आईएमए से पास आउट होकर देश की आन-बान और शान के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय सैन्य अकादमी स्थित युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एकेडमी में युद्ध स्मारक पर अकादमी से पास आउट उन 8फ्0 सैन्य अफसरों के नाम अंकित हैं, जिन्होंने देश रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी। पास आउट होने से पूर्व जैंटलमैन कैडेट इनका स्मरण कर इनकी बहादुरी से प्रेरणा लेते हैं। आईएमए के ऑफिशिएटिंग कमांडेंट मेजर जनरल वाईएस महीवाल सहित एकेडमी के सीनियर ऑफिसर्स व पासिंग आउट बैच के जैंटलमैन कैडेट्स ने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

रिमेंबरेंस सेरेमनी के दौरान शहीद ले। कर्नल संकल्प कुमार के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वह हाल ही में कश्मीर घाटी में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए थे। कर्नल कुमार को मरणोपरांत शौर्य चक्र मिला था। इसके अलावा मे। अभिजय थापा, मे। विकास वरयानी व मे। अविनाश सोमवंशी की जांबाजी को भी याद किया गया। सेना के ये तीनों अफसर अफसर कुछ महीनों पहले हेलिकॉप्टर दुघर्टना में शहीद हुए थे। शाम को अकादमी में 'लाइट एंड साउंड शो' आयोजित किया गया।