-अल्टीमेटम दिया, आदमखोर को न मार गिराने पर सड़कों पर उतरेंगे

-ग्रामीणों ने ट्यूजडे को डीएफओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया

DEHRADUN : फुलसनी गांव में आदमखोर गुलदार के हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्यूजडे को डीएफओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। अल्टीमेटम दिया कि जल्द ही आदमखोर गुलदार को नहीं मार गिराया तो सड़कों पर आंदोलन शुरू हो जाएगा। इस बीच डीएफओ ने गांव वासियों को जल्द ही गुलदार को मार गिराने का भरोसा दिया। ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करने के लिए डीएफओ ने घटना पर खेद भी जताया।

गेट पर ही बैठ गए ग्रामीण

निर्धारित समय अनुसार बाजावाला, मसंदावाला, जामुनवाला, फुलसनी, चानमारी व कांडली गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएफओ ऑफिस पर प्रदर्शन किया। भारी पुलिस की मौजूदगी में पहले डीएफओ कार्यालय का मेन गेट बंद कर दिया गया। लेकिन ग्रामीण गेट पर ही बैठ गए। इसके बाद डीएफओ ने गेट खुलवाने के आदेश दिए। उसके बाद वे ग्रामीणों के बीच भरोसा जताने के लिए पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप था कि इतना वक्त बीत जाने के बाद भी आदमखोर को नहीं मारा जा सका। विभाग सक्षम नहीं है तो वह ग्रामीणों को परमिशन दें।

आदमखोर को मार गिराया जाएगा

डीएफओ ने कहा कि फुलसनी गांव में भेजा गया शिकारी दल सक्षम है, जल्द ही आदमखोर को मार गिराया जाएगा। ग्रामीण थोड़ा धैर्य रखें और वक्त दें, तो सफलता मिल जाएगी। उन्होंने लाइट, झाडि़यों की सफाई पर भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। आदमखोर गुलदार के हमले से मृतक कृष्णा के परिजनों को वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने एक लाख का चेक भेंट किया। विधानसभा में उन्होंने कृष्णा के पिता को एक लाख का चेक सौंपा। बाकि भरोसा दिया कि क्0 दिनों के अंतराल में बाकी मुआवजे की राशि सौंप दी जाएगी। इससे पहले ख्0 हजार रुपए घटना के दूसरे दिन ही विभाग दे चुका है।

जब सवालों के बौछारों में घिरे डीएफओ

महिला:-डीएफओ साहब आपने अब तक क्या किया?

डीएफओ:-हमारी टीम आदमखोर गुलदार को मारने का प्रयास कर रही है।

महिला:-कौन सी टीम। वह टीम, जिसकी निगरानी में गुलदार बकरे को ही उठा ले गया, आपके शिकारियों का पता नहीं चला।

डीएफओ:-नहीं, वह इत्तेफाक था, अब ऐसा नहीं हो रहा है।

पुरुष:-सारे पिंजरे पुराने हैं, हवा के झोंके से खुल जा रहे हैं।

डीएफओ:-नहीं, मजबूत पिंजरे लगाए गए थे।

पुरुष:-आपकी तरफ से वहां लाइटिंग होगी या फिर गांव वाले खुद ही शुरू करेंगे। झाडि़यां कब कटवाएंगे आप।

डीएफओ:-इस पर कल एसडीओ गुलबीर सिंह जाएंगे। जल्द डीएम से वार्ता व बजट को देखते हुए झाडि़यों की कटिंग व लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।

महिला:-अगर आपसे नहीं होता है तो हम खुद करवाएंगे।

डीएफओ:-सब नियम के तहत होगा। ग्रामीण प्रस्ताव लाएं तो विचार किया जाएगा।

महिला:-पांच दिनों से कोरे आश्वासन दे रहे हैं आप।

डीएफओ:-नहीं, यह प्रियोरिटी के तौर पर होगा। कल ही हमारी टीम वहां पहुंचेगी।

पुरुष:-मृतक के परिजनों को कब तक मुआवजा दे रहे हैं आप।

डीएफओ:-एक लाख का चेक आज और क्0 दिन के भीतर बाकि दो लाख रुपए। एकाउंट खुल गया?

महिला:-हां, एकाउंट कल खुल गया।