RANCHI : डीजीपी डीके पांडेय और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी गुरुवार को पूरे तेवर में नजर आए। ये दोनों अफसर सुबह होते ही अलग-अलग थानों का इंस्पेक्शन करने के लिए निकल पड़े थे। डीजीपी ने ओरमांझी और रामगढ़ के गोला थाने के कामकाज का जायजा लिया तो एसएसपी ने चान्हो व मांडर थाने में पुलिस कर्मियों की क्लास लगाई। इन्होंने थाने में स्टेशन डायरी, एफआईआर रजिस्टर और अभिलेखों को खंगाला। उन्होंने थानेदारों व अन्य पुलिसकर्मियों को कहा कि हर हाल में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए, वरना गाज गिरेगी। डीजीपी के साथ रांची रेंज के डीआईजी एवी होमकर भी थे।

हर दिन करना है इंस्पेक्सन

सीएम रघुवर दास ने बुधवार को होम डिपार्टमेंट की मीटिंग में पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स को कई दिशा- निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा था कि जिले के एसपी को हर दिन तीन से चार थानों का निरीक्षण करना चाहिए। साथ ही डीआईजी और एसपी की जिम्मेवारी तय होनी चाहिए। उन्हें सिर्फ ऑफिस में बैठकर कुर्सी नहीं तोड़नी चाहिए। सीएम के इस आदेश के बाद पुलिस महकमे के ऑफिसर्स फील्ड में जाकर काम कर रहे हैं और वहां की जनता से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।