- जमीनी हकीकत जानने के लिए अफसरों के साथ मौके का जायजा लिया

LUCKNOW:

19वीं और 21वीं रमजान पर निकलने वाले जुलूस की तैयारियों का जायजा लेने डीजीपी सुबह 11.30 बजे पुलिस ऑफिस पहुंचे। जहां ऑन पेपर तैयारियों का खाका चेक कराने के बाद पुराने शहर में पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। रुट मैप के अनुसार अफसरों के साथ पुराने लखनऊ का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात भी की।

30 मिनट तक रूट मैप पर मंथन

एसएसपी ऑफिस में डीजीपी सुलखान सिंह ने 30 मिनट तक अधिकारियों के साथ बैठक की। उनके साथ आईजी जोन अभय प्रसाद, डीआईजी रेंज जेएन सिंह और एसएसपी दीपक कुमार मौजूद रहे।

जांचे जुलूस के सुरक्षा इंतजाम

उन्होंने 19वीं व 21वीं रमजान पर निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर किए गए सुरक्षा इंतजाम व जुलूस रूट का निरीक्षण किया। अलविदा व ईद की नमाज को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। यहां से निकल कर डीजीपी, डीआईजी रेंज व एसएसपी के साथ पाटानाला चौकी गए। जहां से उनका काफिला सआदतगंज स्थित रोजा ए काजमैन, नजफ होते हुए तालकटोरा स्थित पुत्तन खां की कर्बला पहुंचा। जहां उन्होंने रमजान की महत्वपूर्ण तारीखों पर होने वाले जुलूस व नमाज के लिए इंतजाम समय से पूरे करने के निर्देश दिए।