RANCHI: पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवालों को लेकर चिंतित डीजीपी डीके पांडेय ने राज्य भर के आईपीएस अफसरों को पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी जिलों के एसपी, एसएसपी व डीआईजी से अधीनस्थों की टास्किंग करने व उनकी ब्रिफिंग-डीब्रिफिंग करने का विशेष निर्देश दिया। कहा कि ईमानदारी के साथ कार्य योजना बनाकर काम करने का सख्त निर्देश दिया है।

प्रावधान का रखें ख्याल

डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को हाइकोर्ट, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय बाल आयोग के दिशा-निर्देश समेत जेजे व पौक्सो ऐक्ट के प्रावधान तथा दण्ड प्रक्रिया-संहिता के प्रावधान का विशेष ख्याल रखना चाहिए, मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय झारखण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी, पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा झारखण्ड, पुलिस महानिरीक्षक भी मौजूद थे।

इन घटनाओं के चलते पुलिसिंग पर सवाल

-लातेहार जिला के मनिका थाना में नाबालिग के साथ पूछताछ के क्रम में विभिन्न प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं के उल्लंघन एवं कर्तव्यहीनता का मामला

-धनबाद जिला के तोपचांची थाना क्षेत्र में कथित रूप से रकम वसूली के प्रश्न पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई और इसके बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी की आत्महत्या का मामला

-20 जून को गढ़वा थाना काण्ड संख्या-257/16 की महिला अभियुक्त को कमर में रस्सा बांधकर पुलिस दल द्वारा लाए जाने का मामला

-बोकारो में जेनरेटर चोरी के मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी द्वारा मीडियाकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार का मामला