-डीजीपी के सख्त निर्देश पुराने विवादित स्थानों पर दोबारा न हों बवाल

-एडीजी जोन ने एसपी रूरल को तत्काल विवाद निपटाने के दिए निर्देश

<-डीजीपी के सख्त निर्देश पुराने विवादित स्थानों पर दोबारा न हों बवाल

-एडीजी जोन ने एसपी रूरल को तत्काल विवाद निपटाने के दिए निर्देश

BAREILLY: BAREILLY: अलीगंज के खैलम में कांवड़ के रूट को लेकर पुलिस की मुसीबत बढ़ती जा रही है। कांवडि़ये रूट पर निकलने के दौरान डीजे बजाने की जिद पर अड़े हुए हैं, वहीं दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है। एक पक्ष के लोग स्थानीय मंत्री के पास भी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, जिससे पुलिस पर दबाव भी बन रहा है। डीजीपी ने वेडनसडे रात वीडियो कांफ्रेंसिंग में एडीजी, आईजी व एसएसपी से जिन जगहों पर पुराने विवाद हुए हैं, वहां दोबारा विवाद न होने के सख्त निर्देश दिए हैं। थर्सडे को एडीजी जोन प्रेमप्रकाश ने एसपी रुरल से एडीएम ई के साथ मीटिंग कर जल्द से जल्द हल निकालने के निर्देश दिए हैं। एडीजी ने एसओ से भी कहा कि यदि कोई विवाद हुआ तो एक्शन ि1लया जाएगा।

लास्ट ईयर जमकर हुआ था विवाद

बता दें कि अलीगंज के खैलम में कांवड़ रूट का लेकर विवाद हुआ था। कांविड़यों के ऊपर पथराव कर दिया गया, जिसके बाद हालात खराब हो गए थे। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज की गई थी। इस बार भी सावन शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। पुलिस-प्रशासन की मीटिंग का भी कोई असर नजर नहीं आ रहा है। उसके बाद प्रधान ने रूट के खड़ंजे को निर्माण के बहाने खोद दिया था, जिसकी वजह से भी प्रॉब्लम खड़ी हो गई थी। उसके बाद डिसाइड किया गया था, कि कांवडि़ये इसी रूट से ही निकलेंगे और डीजे नियमानुसार बजेगा लेकिन डीजे को लेकर अब मामला तूल पकड़ गया है। खैलम में कांवडि़ये म् अगस्त को जल लेने के लिए निकलेंगे और 8 अगस्त को वापस गांव के मंदिर में पहुंचेंगे। 9 अगस्त को कांवडि़ये विवादित रूट से निकलेंगे।