-हर जिले में टॉप मोस्ट 12 अपराधियों की तैयार हो रही है लिस्ट

- पहली मई से पांच मई तक अभियान चलाकर होगी कार्रवाई

LUCKNOW : हर जिले के अपराधियों को आईडेंटिफाई कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। डीजीपी सैयद जावीद अहमद ने इसके निर्देश सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को दिये हैं। एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि समाज में आतंक और अराजकता फैलाने वाले अपराधियों के खिलाफ मई के पहले हफ्ते में अभियान चलाकर ऐसे 12 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इन अपराधियों को डर्टी डजन का नाम दिया गया है। एक से पांच मई तक प्रदेश के सभी जिलों के डर्टी डजन को गिरफ्तार किया जाएगा। डीजीपी का सर्कुलर सभी एसपी-एसएसपी को भेज दिया गया है। इससे अवांछनीय तत्वों को साफ संदेश जाएगा कि माहौल खराब करने वालों को पुलिस अब बख्शेगी नहीं। तीस अप्रैल को सभी जिलों में इनकी सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। यह सूची प्रदेश मुख्यालय को भी भेजी जाएगी। अभियान समाप्त होने के बाद समीक्षा होगी।

कानून व्यवस्था को लेकर सख्त हुई सरकार

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के लिहाज से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। एक दिन पहले लखनऊ में ही अपनी पार्टी के विधायक राम पाल यादव को अरेस्ट कराकर सीएम ने साफ संदेश अपनी पार्टी के लोगों को भी दिया है। डीजीपी का यह निर्देश भी इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।