-प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों को परखने आए डीजीपी ने मातहतों को चेताया

-बोले, पशु तस्करी रोकने को कटिबद्ध है पुलिस

चंदौली-बिहार बार्डर से हाइवे के रास्ते कानपुर, उन्नाव और इटावा के बीच हो रही पशु तस्करी पर पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने विभागीय उच्चाधिकारियों को निर्देश दिया कि पशु तस्करी में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाए। नए साल के पहले दिन चंदौली में पशु तस्करों के वाहन से हुए हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्यों की हुई मौत पर डीजीपी ने कहा कि जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों को परखने गुरुवार को बनारस पहुंचे डीजीपी ने कहा कि रूल ऑफ लॉ के तहत किसी भी स्ट्रे कैटल को कटने नहीं देंगे। इसके लिए सूबे के सभी एसओ, प्रभारी निरीक्षक, सर्किल ऑफिसर से लेकर एसपी तक को निर्देशित किया जा चुका है। पशु तस्करी में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना भी रसूखदार हो।

गाजीपुर कांड में हो रही है जांच

कमिश्नरी सभागार में मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सूबे में क्राइम कंट्रोल हुआ है। फिलहाल तो कोई आंकड़ा नहीं है लेकिन यह है कि 40 परसेंट अपराध में कमी आई है। लूट, डकैती जैसी वारदातों में काफी कमी देखी गई है। हालांकि पूरे साल दहेज ह्त्या में बढ़ोतरी जरूर देखी गई लेकिन रेप की वारदातों पर कंट्रोल हुआ है। हमारी पुलिस अच्छा काम कर रही है। गाजीपुर में कुछ दिन पूर्व भीड़ की पत्थरबाजी में मृत सिपाही के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है। जांच के बाद जल्द ही मुख्य आरोपी हमारी गिरफ्त में होगा।