त्योहार पर तैयार होगा एक्शन प्लान

शासन ने दुर्गा पूजा और त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की शुरुआत कर दी है। डीजीपी देव राज नागर ने बताया कि त्योहारों की तैयारी सुनिश्चित कराई जा रही है। इसके लिए वीडियो रिकार्डिंग के साथ सीसी टीवी की भी मदद ली जाएगी। अतिसंवदेशनशील एरिया में मोबाइल गश्त बढ़ाई जाएगी।

कांस्टेबल को किया जाएगा सेंसीटाइज

डीजीपी देव राज नागर ने बताया कि कांस्टबेल को भी सेंसीटाइज किया जाएगा, ताकि मौके पर ऑफिसर को सूचना देने के बाद ही कांस्टेबल अपने विवेक से कार्रवाई भी कर सके। इसके लिए उन्हें स्पेशल रूप से ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

यूपी की तर्ज पर बनी गुजरात की वूमेन्स हेल्प लाइन

महिलाओं के साथ होने वाली क्रिमिनल्स वारदात को ध्यान में रखते हुए गुजरात में वूमेन्स हेल्प लाइन शुरु हुई है। डीजीपी देव राज नागर का कहना है कि यूपी की 1090 की तर्ज पर ही गुजरात में महिलाओं के लिए वूमेन्स हेल्प लाइन सेवा शुरू हुई है। यह यूपी पुलिस के लिए सम्मान की बात है।