-डीजीपी ने नशाखोरी के खिलाफ स्कूल प्रबंधन को अलर्ट रहने की दी सलाह दी

-सभी स्कूल्स में ट्रैफिक को सिलेबस के तौर पर शामिल किए जाने की पैरवी

DEHRADUN : राजधानी के ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिए डीजीपी बीएस सिद्धू ने वेडनसडे को कई नामचीन स्कूल मैनेजमेंट के साथ एक गोष्ठी की। ट्रैफिक के साथ ही प्रदेश के पुलिस मुखिया ने नशाखोरी के खिलाफ भी स्कूल प्रबंधन को अलर्ट रहने की सलाह दी। लंबे समय से सभी स्कूल्स में ट्रैफिक को सिलेबस के तौर पर शामिल किए जाने की पैरवी कर रही प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर से इस बाबत ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।

सहयोग करें स्कूल मैनेजमेंट

ये पहला अवसर नहीं था जब पुलिस द्वारा राजधानी के फेमस स्कूल्स के साथ मीटिंग कर उनका सहयोग मांगा हो। इससे पहले भी ये प्रयास कई बार किया जा चुका है। हालांकि, डीजीपी स्तर पर ये प्रयास पहली बार ही किया गया। थर्सडे को पुलिस मुख्यालय में करीब फ्भ् नामी स्कूल्स के प्रबंधक व प्रिंसिपल के साथ बात करते हुए डीजीपी ने कहा छात्र नशे के शिकार न हों इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। अधिक से अधिक वीडियो कैमरे लगाए जाएं जिससे उनकी हर गतिविधि को कैद किया जा सके। इसके अलावा भी गोष्ठी में कई बिंदु पर चर्चा की गई। इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर राम सिंह मीणा, डीआईजी गढ़वाल रेंज अमित सिन्हा, एसएसपी अजय रौतेला, एसपी ट्रैफिक प्रदीप राय के साथ सेंट जोजफ एकेडमी, ब्राइटलैंड, स्कॉलर होम, सेंट जूड्स, कॉन्वेंट ऑफ जीजस मैरी व अन्य स्कूल्स के प्रिंसिपल व प्रतिनिधि मौजूद रहे।