ALLAHABAD: विधायक विजय मिश्र के भतीजे अमित मिश्र हत्याकांड को लेकर आरोपी पत्‍‌नी रुशाली व उसके भाई विकास और पिता विजय अब डीजीपी से मिलेंगे। रविवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि रुशाली चाहती है कि उसके साथ ही पति के भाई सतीश उर्फ पप्पू मिश्र का भी लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट कराया जाए। ताकि सच सामने आए। अमित के साले, ससुर व चाचा मकरंद ने खुद व रुशाली और बच्चों की जान का खतरा बताते हुए कहा कि सभी दबंग परिवार से भयभीत है।

आरोप लगाया कि संपत्ति के विवाद में अमित की हत्या उसके ही पिता व भाईयों ने की है। चार माह पहले जब पप्पू ने घर में सांप छोड़ा था, तब अमित का झगड़ा हुआ था। पिता और पुत्र के बीच कई बार विवाद हो चुका है। उन्होंने कहा कि घटना में उन्हें पूरी तरह से फर्जी फंसाया गया है। न्याय पाने के लिए वह सोमवार को लखनऊ जाकर डीजीपी से मिलेंगे। उधर इस हत्याकांड को लेकर पुलिस अभी भी तथ्यों व साक्ष्यों की जांच कर रही है। अमित की हत्या में पत्‍‌नी रुशाली, उसके भाई और माता-पिता के खिलाफ जार्जटाउन थाने में रिपोर्ट दर्ज है। रुशाली ने ससुर का घर छोड़कर दूसरी जगह पनाह ली है।