JAMSHEDPUR: डीसी अमित कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में सोनारी एयरपोर्ट और धालभूमगढ़ एयरपोर्ट से संबंधित बैठक की। उन्होंने बताया कि धालभूमगढ़ में 570 एकड़ जमीन पर 4400 मीटर लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है और शुक्रवार को यह प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट पर सबसे बड़ा विमान ए-3-21 भी बड़ी आसानी से उतार सकेगा। सोनारी एयरपोर्ट से 18 सीटर विमान सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए की टीम बाधाओं को लेकर सर्वे कर रही है। सर्वे रिपोर्ट 20 जून तक आ जाएगी। 11 जून को सोनारी और धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को लेकर नागर विमानन विभाग के सचिव के साथ बैठक होगी। इसमें उपायुक्त, टाटा स्टील के प्रतिनिधि, एयर डेक्कन, डीजीसीए और एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

निर्देश का हो रहा पालन

पिछले दिन आई टीम के निर्देशानुसार सोनारी एयरपोर्ट के पास तीन होर्डिग्स में एक होर्डिग हट गई है और एक को हटाने का काम चल रहा है। डीजीसीए की रिपोर्ट में जो भी बाधाएं सामने आएंगी, उन्हें तत्काल दूर कर दिया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बड़े वृक्षों की ट्रिमिंग का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जमशेदपुर अक्षेस को एयरपोर्ट के समीप जी-प्लस-3 वाले मकानों की जांच करने का निर्देश भी दिया। साथ ही रैयती जमीन का खाता संख्या और प्लॉट संख्या के नक्शों की सूची कार्यालय में जमा करवाने का निर्देश भी दिया। बैठक में अपर उपायुक्त सौरभ कुमार, जुस्को के प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, अंचलाधिकारी महेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।