- मेयर मृदुला जायसवाल को सौंपा पत्रक, विहिप ने खुद कब्जा हटवाने की दी चेतावनी

VARANASI

पौराणिक महत्व वाले धनेसरा तालाब से अवैध कब्जा अब तक न हटने का मामला गरमाता जा रहा है। गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद और लाटभैरव रामलीला समिति का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मेयर मृदुला जायसवाल से मिला। इस दौरान विहिप के संगठन मंत्री सत्येन्द्र ने चेतावनी दी कि अगर धनेसरा तालाब से नगर निगम कब्जा हटवाने में असमर्थ है तो विहिप के कार्यकर्ता खुद बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवा देंगे। रामलीला समिति के संयोजक बृजेन्द्र यादव ने बताया कि शनिवार को भारी फोर्स के साथ निगम की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अतिक्रमणकारी उस पर भारी पड़े। इस पर टीम वापस लौट गई। प्रतिनिधिमंडल में दयाशंकर त्रिपाठी, रामेन्द्र पांडेय, मनोज यादव, अमित श्रीवास्तव, अजय सिंह, पिंकू, शिवम चौहान आदि शामिल थे।

जल्द सुलझाएं धनेसरा प्रकरण

मेयर ने नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल, संयुक्त नगर आयुक्त राकेश यादव और उप प्रभारी अतिक्रमण रामेश्वर दयाल को अपने कक्ष में बुलवाया और सख्त लहजे में हिदायत दी कि धनेसरा तालाब के प्रकरण को जल्द सुलझाएं। महापौर ने नगर आयुक्त को छह अक्टूबर से शुरू हो रही रामलीला से पहले तालाब से अतिक्रमण हटवाकर तालाब की खुदाई कराने का आदेश दिया।