- सीओ करेंगे निगरानी, दो हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

- अपराह्न 3 से 5 बजे तक इन सेक्टरों में जाने से करें परहेज

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

: उर्स और धनतेरस एक साथ होने के चलते पुलिस-प्रशासन के तोते उड़ रहे हैं। फिलहाल कई दिन तक ग्राउंड वर्क करने के बाद अफसरों ने शहर को सुरक्षा के लिहाज से चार जोन में डिवाइड कर दिया है। इसकी निगरानी का जिम्मा डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी को सौंपा गया है।

इंस्पेक्टर होंगे सेक्टर प्रभारी

उर्स पर सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए चार जोन में बांटा गया है। जिनकी निगरानी के लिए एक-एक सीओ को लगाया गया है। इस्लामियां ग्राउंड को पहला जोन बनाया गया है। जिसमें एक सेक्टर हैं। दूसरे व चौथे जोन में 3-3 सेक्टर जबकि चौथे जोन को दो सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर की देखरेख के लिए इंस्पेक्टरों को प्रभारी बनाया गया है.

जोन नंबर एक

-इस्लामिया ग्राउंड समेत पुरानी बिल्डिंग।

जोन नंबर दो

- कुतुबखाना से कोहड़ापीर फिर बिहारीपुर ढाल से आलाहजरत दरगाह, सिटी सब्जीमंडी से जंक्शन।

जोन नंबर तीन

- इस्लामियां गेट से गिहार बस्ती, चौपुला चौराहा, चौकी चौराहा, पटेल चौक, नावलटी चौराहा, पुराना रोडवेज से खलील तिराहे तक।

जोन नंबर चार

- परसाखेड़ा बैरियर, सैटेलाइट, रामगंगा, अक्षर विहार बीओबी तिराहा, कुदेशिया फाटक, किला क्रासिंग रहेगा। जोन चार पर निगरानी स्थानीय चौकी इंचार्ज रखेंगे।

जोन व सेक्टर में जाने से तीन दिन बचें

इस दौरान अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि 3 से 5 तक चलने वाले उर्स के दौरान आम आदमी बिना काम के जोन व सेक्टर एरिया में जाने से बचे। इस दौरान उसे फजीहत से सामना करना पड़ सकता है।