- कस्टमर्स के स्वागत में मार्केट सजकर तैयार

<- कस्टमर्स के स्वागत में मार्केट सजकर तैयार

BAREILLY:

BAREILLY:

धनतेरस पर सूरज की किरणों साथ ही मार्केट में भी चमक बिखरने वाली है। ब्रांडेड-नॉन ब्रांडेड, छोटे-बडे़ सभी शॉप और शोरूम सजकर कस्टमर के इंतजार में पलकें बिछाए हुए हैं। कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए गिफ्ट, भ्0 परसेंट तक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स के साथ कैश बैक भी दिए जा रहे हैं। व्यापारियों की मानें तो धनतेरस पर करीब ब्00 करोड़ रुपए का बिजनेस होने का अनुमान हैं।

ऑटो मोबाइल सेक्टर

धनतेरस पर कार और बाइक की डिलीवरी पाने के लिए क्भ्00 से अधिक वाहनों की एडवांस बुकिंग हो गई है। आज करीब फ् हजार से अधिक कार और बाइक शोरूम से बाहर निकलने की उम्मीद की जा रही है।

प्रमुख मार्केट - नैनीताल रोड, चौपुला रोड, सिविल लाइन, स्टेशन रोड, रामपुर रोड

यहां है बेस्ट ऑप्शन- फॉक्स वैगन, खंडेलवाल हीरो, बांके बिहारी शोरूम।

कार व बाइक शोरूम - ख्फ्।

कार की बिक्री हो सकती है - 700.

बाइक की बिक्री को सकती है। - ख्ख्00.

अनुमानित कारोबार - 70 करोड़ से अधिक।

गोल्ड और डायमंड बिखेरेगी चमक

शोरूम ओनर्स की मानें तो करीब म्भ् परसेंट ज्वैलरी की बुकिंग हो चुकी है। जोकि, धनतेरस पर डिलीवर्ड हो जाएंगे। रिंग, पेंडेंट, ईयररिंग, सेट्स की सबसे अधिक बिक्री होने का अनुमान है। कस्टमर की भीड़ को देखते हुए ज्वैलरी मार्केट रात क्ख् बजे तक खुली रहेगी।

प्रमुख मार्केट- आलमगिरी गंज, साहूकारा, सिविल लाइन।

शॉप व शोरुम - ब्00 से अधिक।

डायमंड की बिक्री हो सकती - ब्भ् परसेंट।

गोल्ड ज्वैलरी और क्वॉइन की बिक्री हो सकती - म्भ् परसेंट।

बिजनेस- 80 करोड़।

गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट

स्मार्ट फोन्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान की परचेजिंग करने के लिए बरेलियंस पूरी तरह से तैयार है। वाशिंग मशीन, रेफ्रीजरेटर, हीटर, एलईडी, लैपटॉप, वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक और गैजेट्स की अच्छा-खासा बिजनेस होने का अनुमान है।

प्रमुख मार्केट - सिविल लाइन, कोहाड़ापीर, डीडीपुरम।

शॉप व शोरूम - ख्ख्भ्।

गैजेट्स की बिक्री हो सकती है - फ्0 परसेंट।

इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री हो सकती है - 70 परसेंट।

बिजनेस - ब्भ् करोड़।

आज खनकेगा बर्तन बाजार

धनतेरस पर कोई भी बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। परमानेंट ही नहीं आज टेम्परेरी मार्केट भी बर्तन के लगेंगे। ग्लास, स्पून, थाली, दीप स्टैंड, कलश जैसे बर्तनों की बिक्री सबसे अधिक धनतेरस पर होती है।

प्रमुख मार्केट- आलमगिरी गंज, सिविल लाइन, कोहाड़ापीर, कुतुबखाना, डीडीपुरम।

परमानेंट दुकानें - क्ख्भ्।

टेम्परेरी दुकानें - ख्00.

स्टील बर्तन की बिक्री हो सकती है- भ्भ् परसेंट।

तांबा बर्तन की बिक्री हो सकती है - ख्भ् परसेंट

कॉपर और फूल की बिक्री हो सकती है - ख्0 परसेंट

बिजनेस - 8 करोड़।

गारमेंट सेक्टर में भी होगा बूम

दिवाली पर गारमेंट सेक्टर में भी बूम देखने को मिलेगा। शहर के ही नहीं आस-पास के एरिया के लोगं भी कपड़ों की परचेजिंग करने के लिए शहर आएंगे। गारमेंट पर मिल रहे ऑफर्स से धनतेरस पर अच्छा बिजनेस होने का अनुमान है।

प्रमुख मार्केट- सिविल लाइन, बड़ा बाजार, कुतुबखाना।

शॉप व शोरूम - क्भ्0.

होलसेलर - ख्भ्।

बिजनेस- 9 करोड़।

स्वीट्स व गिफ्ट आइटम्स

मिठाईयों के बिना कोई फेस्टिवल और रस्म कैसे पूरी हो सकती है। किसी भी फेस्टिव सीजन में गिफ्ट और मिठाईयों की डिमांड तो वैसे ही बढ़ जाती है। स्वीट्स और गिफ्ट शॉप पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए मिठाईयों और ड्राइ फ्रूट्स का बिजनेस भी किसी से पीछे नहीं रहने वाला है।

प्रमुख मार्केट- सिविल लाइन, पंजाबी मार्केट, कालीबाड़ी रोड, डीडीपुरम।

यहां है बेस्ट ऑप्शन - अजंता स्वीट्स, किप्स स्वीट्स।

शॉप -ख्00.

ड्राइफ्रूट्स की बिक्री हो सकती है - फ्भ् परसेंट।

मिठाइयों की बिक्री हो सकती है- म्भ् परसेंट।

बिजनेस - फ्0करोड़।

रजिस्ट्री और रियल एस्टेट भी छुएगा आसमान

अपार्टमेंट, डुप्लेक्स हो या फिर खुद की जमीन। किसकी इच्छा नहीं होती है कि थोड़ी बहुत प्रापर्टी अपनी भी हो। जिस हिसाब से मकानों की बुकिंग हुई है और लोगों अपने नए घर में गृह प्रवेश करेंगे उसको देखते हुए रियल एस्टेट और जमीनों की रजिस्ट्री टॉप पर रहने वाली है।

प्रमुख बिल्डर्स - 7

गृह प्रवेश हो सकता है - ख्भ्

बुकिंग हो सकती हैं - म्फ्

रजिस्ट्री होने का अनुमान- क्ख्भ्

बिजनेस- ख्ब्0 करोड़।

अन्य सामानों का बिजनेस भी कम नहीं

वहीं दूसरी ओर अन्य छोटी-छोटी चीजों पर भी शहरवासियों ने जमकर पैसे लुटाए। दीपावली से रिलेटेड दीये, बाती, गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा, कैंडल और सजावट के सामान की भी लोगों ने जमकर शॉपिंग की। देर रात तक लोगों ने इन सामानों पर फ्भ् करोड़ तक खर्च कर डाले।

धनतेरस की वजह से मार्केट में अभी तक जो मंदी थी वह छट गई है। रजिस्ट्री, ऑटोमोबाइल सेक्टर, ज्वेलरी और बर्तन का करीब ब्00 करोड़ का बिजनेस होने का अनुमान है।

राजेश जसोरिया, युवा अध्यक्ष, यूपी उद्योग व्यापार मंडल

धनतेरस पर डिलीवरी पाने के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है। भीड़ को देखते हुए शॉप भी देर रात तक खुली रहेंगी।

संदीप अग्रवाल, प्रेसीडेंट, बरेली महानगर सर्राफ एसोसिएशन