फोटो:3:

-उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने किया रेलवे स्टेशन पर धरने का ऐलान

-ट्रेनों के चक्काजाम करने की दी चेतावनी

ROORKEE: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने मांगों पर कार्रवाई न होने पर रविवार को ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर धरना देने का ऐलान किया है। इस दौरान ट्रेनों का चक्का जाम भी किया जाएगा।

ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का नहीं हुआ विस्तार

शनिवार को रुड़की के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि क्98ख् से ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार के लिए संघर्ष किया जा रहा है। कई बार ट्रेनों का चक्का जाम किया गया साथ ही गिरफ्तारी तक दी गई। प्रशासनिक और रेलवे के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी आज तक ढंडेरा स्टेशन पर कोई सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि रविवार को स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। साथ ही ट्रेन का चक्का जाम भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा की जा रही है। अभी तक सरकार ने सही राज्य आंदोलनकारियों चिन्हित तक नहीं किया है। यदि सरकार की ओर से इस संबंध में जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो फ्0 मार्च के बाद वह अपने सम्मान पत्रों को राज्य सरकार को वापस कर देंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष थम्मन रावत, कमला बमोला, प्रेमदत्त गोदियाल, सरोज थपलियाल, सुमित्रा पटवाल, लक्ष्मी डोभाल, सचिदानंद ध्यानी, चंद्रदत्त पांडे, अनुसूया प्रसाद चमोली आदि मौजूद थे।