धोनी हैं बेहतरीन कप्तान
पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेंडेन मैक्युलम का कहना है भले ही अपने होम ग्राउंड रांची में खेलते हुए भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान मैच जीतिने में असफल हो गए हों पर वे एक जबरदस्त सोच वाले कप्तान हैं और उनको अपनी टीम का नेतृत्व करने में पूर्ण योग्यता प्राप्त है। वे अच्छी तरह जानते हैं कि उनसे कब कैसी अपेक्षा की जाती है। यही वजह है कि उन्होने अपने आप को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर किया और टीम के हित में खेलने के लिए नंबर चार पर खेलना शुरू किया। मोहाली एक दिवसीय में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए इसका फायदा भी नजर आया। धोनी के जीत के साथ मैच खत्म करने के हुनर के भी ब्रेंडेन कायल हैं और उन्हें विश्व का बेस्ट मैच फिनिशर मानते हैं। मैक्युलम के अनुसार तनाव में भी शांत रहने की धोनी की क्षमता उन्हें रन चेज करने की कमाल की योग्यता देती है।

धोनी और विराट चेज करने के हुनर में माहिर हैं: ब्रेंडेन मैक्‍युलम

विराट तैयार हैं धोनी की जगह लेने के लिए
विराट कोहली के बारे में बात करते हुए ब्रेंडेन कहते हैं कि हालाकि अब भी धोनी का मैच फिनिशर के तौर पर कोई मुकाबला नहीं है, पर उनके डिप्युटी विराट कोहली अब बेस्ट फिनिशर का ये खिताब अपने कब्जे में लेने के लिए तैयार हो गए हैं। ब्रेंडेन को लगता है कि विराट की रन बनाने की भूख और खेल के प्रति उनका जुनून इसकी सबसे बड़ी वजह है। मोहाली में विराट की नाबाद 154 रन की पारी और रांची में 45 रन की इनिंग्स इसका सबूत है। वैसे भी पिछले एक डेढ़ साल में विराट के खेल में जो कमिटमेंट नजर आया है वो कमाल का है। विराट के अंदर जीत को लेकर एक जिद्द है और इसीलिए वो मैच को जीत पर खत्म करने के फैसले के साथ मैदान पर आते हैं। यही जिद्द उन्हें बेस्ट फिनिशर के तौर पर स्थापित करने में मदद करेगी।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk