चेन्नाईन एफसी के सह-मालिक
देश में बहुप्रतिक्षित फुटबॉल लीग टूर्नामेंट (इंडियन सुपर लीग) में कई सितारे जुड़ते चले आ रहे हैं. टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की फ्रेंचाइजी चेन्नाईन एफसी से सह-मालिक के तौर पर जुडे. इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व कर रहे धोनी के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन भी चेन्नई फ्रेंचाइजी के मालिक हैं. वहीं तेंदुलकर केरला ब्लास्टर्स एफसी के जबकि गांगुली एटलेटिको डो कोलकाता के सह मालिक हैं. इसके अलावा कोहली भी गोवा फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं.

12 अक्टूबर से होगा टूर्नामेंट शुरू

फुटबाल के फैंस जिस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उसकी शुरूआत 12 अक्टूबर से होगी. ISL का पहला मैच कोलकाता में खेला जायेगा. इसके साथ ही पहला मैच एटलेटिको डी कोलकाता और मुबई सिटी एफसी के बीच सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला जायेगा. चेन्नईन एफसी के घरेलू मैदान जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले जाने वाले पहले दो मैचों के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई है. गौरतलब है कि इस स्टेडियम में करीब 40,000 दर्शक बैठ सकते हैं. टिकटों के दाम 100, 150, 200 और 350 रुपये रखे गये हैं. चेन्नईन को अपना पहला मैच केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 21 अक्टूबर को खेलना है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk