ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर थे अपसेट

महेंद्र सिंह धोनी के अचानक से सन्यास लेने के फैसले से भले ही पूरी दुनिया शॉक्ड हो लेकिन उनके टीम के साथी खिलाड़ियों को इस बात के बारे में पहले से जानकारी थी. सूत्रों के मुताबिक धोनी बराबर अपने साथी खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूम में इस फैसले को लेकर इंडीकेट कर रहे थे. धोनी एडिलेड टेस्ट से ही ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर एलर्ट थे. वहां पर विराट कोहली और रवि शास्त्री के बीच नजदीकियां काफी बढ़ी हुई थी. आज भी रवि और कोहली के बीच अच्छी केमेस्ट्री है. जिससे वह टीम के हर मामले में दखल दे रहे थे. इस नई केमेस्ट्री की वजह से टीम के कोच डंकन का प्रभाव भी कम पड़ने लगा था. टीम के कोच डंकन फलेचर भी टीम के हित में खुलकर फैसले नहीं ले पा रहे थे. ऐसे में हर फैसले में रवि शास्त्री के इंटरफेयर करने से धोनी काफी अपसेट थे.

ऑस्ट्रेलिया में ही ले लिया फैसला

सन्यास का फैसला सामान्य है, लेकिन धोनी का फैसला इसलिए इतना शॉकिंग हुआ क्योंकि उन्होंने इसकी पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी. आमतौर पर बड़े खिलाड़ी ऐलान करने के बाद सन्यास लेते हैं. गौरतलब है कि मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट ड्रा होने के साथ भारत के सीरीज गंवाने के तुरंद बाद धोनी ने संन्यास की घोषणा कर दी, जबकि चाहते भारत वापस आकर भी अपने संन्यास की घोषणा कर सकते थे. बतादें कि रवि शास्त्री इस समय टीम इंडिया के डायरेक्टर हैं और टेस्ट सीरीज जारी होने के चलते अभी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के चौथे और अंतिम टेस्ट में विराट कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी होगी.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk