चेन्नई टेस्ट जीतकर टीम इंडिया अब हैदराबाद पर भी फतेह की तैयारी में है. सीरीज के पहले टेस्ट में कंगारू इंडियन स्िपनर्स के जाल में ऐसा उलझे कि अब हर कोई इंडिया की 4-0 की बातें कर रहा है. सीरीज का दूसरा टेस्ट सैटरडे 2 मार्च से शुरू हो रहा है. इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर सकता है. पहले टेस्ट में जीत के बाद भी हैदराबाद में टीम कॉम्बनेशन को लेकर धोनी की कनफ्यूजन बरकरार है. कि वे ओझा को अंदर लें, एक फास्ट बॉलर को खिलाएं और इसके अलावा ओपनिंग पेयर भी कनफ्यूजन क्रिएट कर रहा है.

धोनी के तरकश में जुड़ेगा यह तीर

टीम इंडिया की बॉलिंग स्टार प्रज्ञान ओझा चेन्नई टेस्ट में बाहर बैठे थे. उस टेस्ट में सारे के सारे 20 विकेट स्िपनर्स ने लिए. जिसके बाद धोनी हैदराबाद में ओझा को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. ओझा इस समय बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के अगेंस्ट 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ओझा ने 20 विकेट लिए थे. वे टेस्ट रैंकिंग में भी इंडिया के इकलौते ऐसे बॉलर हैं जो टॉप 10 में हैं. इस समय उनकी रैंकिंग 8वीं है. इसलिए धोनी अपने बेस्ट स्िपनर को हैदराबाद टेस्ट में उतारना चाहेंगे.

ऐसे में सवाल यह है कि धोनी अगर ओझा को प्लेइंग इलेवन में जगह देते हैं तो उनकी जगह किसे टीम से बाहर बैठाया जा सकता है.

फास्ट बॉलर

पिछले मैच में फास्ट बॉलर्स ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे. जिस वजह से इस मैच में टीम इंडिया 2 की जगह 1 ही फास्ट बॉलर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. ऐसे में ईशांत या भुवनेश्वर कुमार में से किसी 1 को बाहर बैठना पड़ सकता है. धोनी टीम में 3 स्िपनर्स को शामिल कर सकते हैं. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में 3 मेन स्िपनर और 1 पार्ट टाइम स्िपनर रवींद्र जडेजा होंगे.

रवींद्र जडेजा

पिछले मैच में रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए थे. उन्हें टीम में 7वें नंबर के बैट्समैन के तौर पर शामिल किया गया था. मगर वे बैट से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. जिस वजह से धोनी जडेजा को बाहर बैठाकर 7वें नंबर के लिए अजिंक्या रेहाणे को शामिल कर सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में 4 बॉलर्स के साथ उतर सकती है. जिसमें 3 स्िपनर और 1 फास्ट बॉलर हो सकता है.

हरभजन सिंह

अपना सौवां टेस्ट मैच खेलने वाले हरभजन सिंह चेन्नई टेस्ट में काई खास कमाल नहीं कर पाए थे. जहां एक तरफ दूसरे ऑफ स्िपनर आर अश्िवन ने मैच में 12 विकेट लिए थे वहीं हरभजन को केवल 3 विकेट मिले. ऐसे में धोनी हरभजन को बाहर कर ओझा को टीम में शामिल कर सकते हैं. हो सकता है इसके अलावा वे चेन्नई की प्लेइंग इलेवन के साथ और कोई बदलाव न करें.

ओपनिंग पेयर

चेन्नई टेस्ट की हार ने जिस नाकामी को ढ़क दिया वह है ओपनिंग पेयर. सहवाग और मुरली विजय का ओपनिंग पेयर दोनों ही इनिंग में पार्टनरशिप करने में फेल रही. अब ऐसे में क्या धोनी मुरली विजय या सहवाग में से किसी एक को बैठाकर अजिंक्या रेहाणे को मौका दे सकते हैं. मुरली विजय दोनों ही इनिंग में खराब शॉट खेलकर आउट हुए हैं. सहवाग के बारे में धोनी पहले कह चुके हैं कि अभी उन्हें और मौके दिए जाने चाहिए. अगर यह ओपनिंग पेयर हैदराबाद टेस्ट में भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाता है तो सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों में इसमें बदलाव करना जरूरी होगा.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk