11 अगस्त से शुरू होगा अभियान

ईएसपीएन सॉफ्टवेयर इंडिया के मुख्य संचालन अधिकारी विजय राजपूत ने कहा, ‘हम इंग्लिश लीग शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले यानी 11 अगस्त को अपना अभियान शुरू करेंगे, जिसके केंद्र में धौनी होंगे. मैचों के प्रसारण से पहले हम इस लीग के बारे में हिंदी में ऐसे कार्यक्रम दिखाएंगे जिससे खेलप्रेमी इंग्लिश लीग, उसके क्लब और उसका प्रतिनिधित्व करने वाले दुनिया भर के स्टार खिलाडिय़ों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें.’ राजपूत ने कहा कि हमारा मानना है कि धौनी के जुडऩे से भारत में इंग्लिश लीग के प्रशंसकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. हमें उम्मीद है कि धौनी का जाना पहचाना चेहरा क्रिकेट की तरह फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ाने में भी मददगार होगा. उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति साफ है कि भारतीय कप्तान की मौजूदगी देश भर के युवाओं को दुनिया की इस सबसे बड़ी फुटबॉल लीग की ओर खींच लाएगी.

धौनी के करिश्माई नेतृत्व का पूरी दुनिया में डंका

धौनी के करिश्माई नेतृत्व का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. उनकी कप्तानी में  भारत ने आइसीसी की तीनों प्रमुख ट्रॉफियां, 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और जून में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. साथ ही उनकी अगुआई में टीम इंडिया टेस्ट और वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंची. भारतीय क्रिकेट कप्तान को फुटबॉल देखना बेहद पसंद है. वह इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के जबर्दस्त प्रशंसक हैं और इस टीम की सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं. धौनी के बारे में मशहूर था कि हर सप्ताहांत वह इंग्लिश लीग के मैच देखने के लिए टीवी के सामने जम जाते थे. ऐसे में उनके दोस्त और घर वाले भी उनको वहां से नहीं उठा पाते थे. स्टार स्पोट्र्स धौनी की इस दीवानगी को भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए भुनाएगा.

Report by: Sachin Shankar (Dainik Jagran)