धोनी पर जताया सबसे भरोसा
भारतीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आगामी सत्र के लिए Rising Pune SuperGiants की कमान सौंपी गई हैं। टीम का लोगो और कप्तान की घोषणा करते हुए पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने कहा- 2016 सत्र के लिए मैं धोनी का राइजिंग पुणे सुपरजियांट्स के कप्तान के रूप में स्वागत करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि, धोनी टीम इंडिया सहित हर टीम के शानदार कप्तान रहे हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड जबर्दस्त है। मुझे विश्वास है कि वह मैदान के अंदर और बाहर हमारी टीम का नेतृत्व भी बेहतर अंदाज में करेंगे। यह पूछने पर कि धौनी को कप्तान बनाने का सिर्फ एक कारण क्या है तो गोयनका ने जवाब दिया- इस समय हमारा पूरा ध्यान 2016 के सत्र और टीम के निर्माण पर लगा है। इसलिए हमने धौनी को कप्तान बनाया।

धोनी का साथ देंगे ये धुरंधर

धोनी जिस बेहतरीन क्रिकेटरों से सजी टीम का नेतृत्व करेंगे उसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस शामिल हैं। धौनी को अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन के रूप में भारतीय साथी भी मिलेंगे।हालांकि गोयनका ने कहा कि ज्यादा कप्तान होने से टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि टीम में एकता बनी रहेगी। धौनी, स्मिथ और प्लेसिस सत्र के कप्तान हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे टीम में किसी प्रकार की कोई चिंता होगी।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk