कंट्री की टीम का कैप्टन होने के कारण अपने कमिटमेंट की वजह से वह इंटरनेशनल स्टार स्ट्राइकर डिडिर ड्रोग्बा के सामने फुटबाल में कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते। धोनी ने दिल्ली में कुछ क्रिकेटरों के साथ पेप्सी ट्वेंटी20 फुटबाल मैच खेला जिसके लिये चेल्सी के स्टार स्ट्राइकर डिडिर ड्रोग्बा भी इंडिया आये हुए हैं। फिर भी जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ड्रोग्बा के साथ अकेले खेलना चाहेंगे तो उन्होंने यह कह कर मना कर दिया कि मैंने 17 साल पहले फुटबाल खेली थी और अब मैं ड्रोग्बा के सामने खेलकर खुद को इंजर्ड नहीं कराना चाहता क्योंकि अभी मुझे इंडिया के लिये काफी क्रिकेट खेलना है। T20 football

वैसे धोनी ड्रोग्बा से मिलकर काफी खुश हैं। इस मैच के लिये क्रिकेटर विराट कोहली, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और मुरली विजय भी मौजूद थे। विराट कोहली से जब पूछा गया कि क्या वह फुटबाल भी खेलते हैं तो उन्होंने कहा, हां, हम ट्रेनिंग के दौरान फुटबाल खेलते हैं। मुझे फुटबाल पंसद हैं। उनकी नजर में धोनी सबसे अच्छे, फुटबालर हैं और सबसे खराब मुरली विजय। इस मैच में दिल्ली ने पेप्सी ट्वेंटी20 फुटबाल ट्राफी जीती।