भारत का सिर्फ एक खिलाड़ी

फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के 100 सबसे अमीर एथलीटों की सूची जारी की है। इस सूची में भारत के सिर्फ एक ही खिलाड़ी को जगह मिली है और वो हैं टीम इंडिया के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी। अमेरिकन बॉक्सर मेवेदर फोर्ब्स की इस सूची में सबसे टॉप पर हैं साथ ही गोल्फर टाइगर वुड्स, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी इस सूची में जगह मिली है।

1 स्थान नीचे खिसके

महेन्द्र सिंह धौनी को फोर्ब्स ने 23वें स्थान पर रखा है। धौनी 31 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस नंबर पर हैं, इसमें उनकी सैलरी और मैन ऑफ द मैच से कमाए गए चार मिलियन डॉलर और विज्ञापन से कमाए गए 27 मिलियन डॉलर भी शामिल है। हालांकि पिछले साल इस सूची में धौनी 22वें स्थान पर थे। 33 वर्षीय इस क्रिकेटर ने साल 2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिलहाल धोनी भारतीय वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं।

मेवेदर ने तोड़ा डाला रिकॉर्ड

इस सूची में सबसे दिलचस्प बात ये रही कि टॉप पोजीशन पर मौजूद अमेरिकी मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने 300 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ फोर्ब्स के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे पहले टॉप पर कमाई करने के मामले में अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स का रिकॉर्ड दर्ज था जब उन्होंने वर्ष 2008 में सर्वाधिक 115 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk