लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा

ALLAHABAD: धूमनगंज पुलिस ने अनाथालय के आड़ में लोगों से फर्जीवाड़ा करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद से अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था। उसे मंगलवार को पुलिस ने झलवा इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

करता था धोखाधड़ी

पुलिस मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त मुकुंद गोस्वामी पुत्र मोहन गोस्वामी महाजनी टोला का रहने वाला है। धूमनगंज की रहने वाली कुसुमलता ने मुकुंद पर दिसम्बर माह में 32 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि अभियुक्त ने जानसेनगंज की रहने वाली आशा गुप्ता को पहले 32 लाख रुपए में एक जमीन बेची। इसके बाद उसने कुसुमलता को वही जमीन उतनी ही कीमत में बेचा दी। पीपल गांव चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार ने बताया कि आशा गुप्ता ने मंगलवार को कुछ रकम देने के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्होंने अभियुक्त के आने की सूचना दी। जिसे झलवा क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।