-यूपी 100 हेड1वार्टर से आए एडीशनल एसपी हरेंद्र यादव के सामने र2ाी प्रॉ4लम

-हरेंद्र यादव ने पीआरवी, रिकॉर्ड रूम समेत स5ाी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

BAREILLY: यूपी 100 का वायरलेस सिस्टम सिर्फ सिटी एरिया में ही वर्क कर रहा है। रूरल एरिया में नेटवर्क में प्रॉ4लम आ रही है। संडे को यूपी 100 से जुड़ी स5ाी प्रॉ4लम का हेड1वार्टर ल2ानऊ से निरीक्षण के लिए बरेली आए एडीशनल एसपी हरेंद्र यादव ने जानकारी ली। उन्होंने स्मार्टफोन में प्रॉ4लम, रेस्पांस टाइम और सारे रिकार्ड 5ाी चेक किए। एडीशनल एसपी को अन्य डिस्ट्रि1ट से बरेली में यूपी 100 की वर्किंग बेहतर लगी। उन्होंने नोडल ऑफिसर एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर के साथ मिलकर यूपी 100 के स्टॉफ की मीटिंग की। इसके अलावा पीआरवी में मौजूद संस्थानों की 5ाी जांच की। एडीशनल एसपी हरेंद्र यादव ने बताया कि स्टॉफ को निर्देश दिए गए हैं कि वह समय पर पहुंचे और प4िलक से बिहेवियर सही र2ों। यूपी 100 के साथ एंबुलेंस 108 को 5ाी लिंक कर दिया गया है। जिसकी वजह से घायल को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा।

यह प्रॉ4लम आयीं सामने

-वायरलेस सेट पूरे डिस्ट्रि1ट को नहीं सुन पाता है, रूरल एरिया में ज्यादा प्रॉ4लम होती है।

-मोबाइल फोन की टच 2ाराब है, जिन्हें बदला जा रहा है, यह प्रॉ4लम बरेली डिस्ट्रि1ट में ज्यादा है।

-गाडि़यों की लाइटिंग में 2ाराबी आ रही है, जिन्हें सही किया जा रहा है।

-रेस्पांस टाइम पहले से बेहतर हुआ है, लेकिन इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं।

-आरओआईपी में फॉल्ट की वजह से टाइमिंग लेट शो हो रहा था, इसकी जांच हो रही है

-26 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हो गया है, जल्द ही 31 पुलिसकर्मियों को पोस्टिंग मिल जाएगी।