- यूपी 100 डायल से कनेक्ट होगी फायर ब्रिगेड की गाडि़यां

-रिस्पांस टाइम कम करने के लिए उठाया गया कदम

Meerut। अब आग लगने की घटनाओं की सूचना डायल 100 पर दी जा सकती है। इसके लिए विशेष तौर पर फायर ब्रिगेड के नंबर 101 पर सूचना देने की जरूरत नहीं है। मेरठ जिले में फायर ब्रिगेड की 20 गाडि़यों को सीधे यूपी 100 डायल से कनेक्ट किया गया है। जिससे आग लगने की सूचना पर तुंरत ही कार्रवाई हो सके।

देरी का बहाना नहीं

गौरतलब है कि पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंचती थी। जिससे आग पर काबू पाने में समय लगता था। फायर ब्रिगेड कर्मी बहाना बनाते थे कि उन्हें आग लगने की सूचना देर से मिली। लेकिन अब बहाना नहीं चलेगा।

रिसीव नहीं होता नंबर

अक्सर शिकायत रहती है कि फायर ब्रिगेड का नंबर 101 कई बार नहीं मिलता है। जिससे सूचना मिलने में देर हो जाती है। साथ ही अब लखनऊ से ही मेरठ की सारी फायर ब्रिगेड की गाडि़यों का कंट्राेल होगा।

लोकेशन भी होगी ट्रेस

यूपी 100 डायल की तरह फायर ब्रिगेड की गाडि़यों की लोकेशन भी ट्रेस होती रहेगी। लखनऊ से सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाडि़यों को लखनऊ में ही पहुंचकर रिस्पांस टाइम भी नोट कराना होगा।

मेरठ में फायर ब्रिगेड की गाडि़यां यूपी डायल 100 से कनेक्ट हो गई है। कोई भी आग लगने की सूचना 100 नंबर पर नोट करा सकता है।

विजय सिंह, प्रभारी यूपी 100 डायल