40 बाद मां बनना था डायना को

जनवरी 2016 में डायना हेडन ने एक बच्ची को जन्म दिया था। उस समय डायना की उम्र 42 साल थी और इस उम्र में मां बनना उनके लिए एक सुखद अहसास था। डायना का कहना है कि, वह मां बनने के लिए शादी नहीं करना चाहती थीं। जब वह 40 साल की हुई उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड कोलिन डिक के साथ शादी कर ली। यह शादी सिर्फ एक समझौता थी हालांकि डायना अपने ब्वॉयफ्रेंड से प्यार करती थीं लेकिन 40 की उम्र के बाद वह मां नहीं बन पातीं।

आठ साल से थी 'मदर इन वेटिंग' : डायना हेडन 42 की उम्र में बनीं मां,जानें क्‍या है फ्रोजन एग बेबी

2007 में ही अंडाणु करवा लिए थे सुरक्षित

डायना को इस बात का अहसास काफी पहले हो गया था। शायद इसीलिए उन्होंने 32 साल की उम्र में ही एग फ्रीज करवा लिए थे। डायना ने साल 2007 और 2008 में मुंबई की लीलावती हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ नंदिता पलशेतकर की मदद से अंडाणु सुरक्षित करवा लिए थे। डायना के गर्भाशय में अंडाणुओं की संख्या काफी कम थी। आमतौर पर एक बच्चे के जन्म के लिए 20 अंडाणु की आवश्यकता होती है लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है अंडाणुओं की संख्या घट जाती है।

आठ साल से थी 'मदर इन वेटिंग' : डायना हेडन 42 की उम्र में बनीं मां,जानें क्‍या है फ्रोजन एग बेबी

अंडाणु कैसे किया जाता है फ्रीज

एग फ्रीजिंग का अर्थ है महिलाओं के स्वस्थ एग (अंडाणु) को ओवरी से निकाल कर फ्रीज कर देना और भविष्य के लिए सुरक्षित करना। ऐसा माना जाता है कि 40 की उम्र तक आते-आते महिलाओं के गर्भधारण का समय समाप्त हो जाता है। सजर्री की प्रक्रिया द्वारा एग को निकाला जाता है। एग को फ्रीज करने के लिए माइनस 196 डिग्री सेल्सियस पर लिक्विड नाइट्रोजन में रखा जाता है। इससे यह लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। सुरक्षित रहने की अवधि के दौरान महिला को अधिकार रहता है कि वह इसे खुद यूज करना चाहती है या फिर किसी और को देकर मदद करना चाहती है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk