KANPUR: यूपीपीसीएल के 24 घंटे बिजली देने के बावजूद कानपुराइट्स को पॉवर क्राइसिस से छुटकारा नहीं मिल रहा है। कानपुराइट्स को रोज घंटों पॉवर कट से जूझना पड़ रहा है। रेजीडेंशियल एरिया में ही नहीं सबसे अधिक रेवेंयू देने वाले इंडस्ट्रियल एरिया को पॉवर कट का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक आवश्यक सेवाओं में गिने जाने वाले हॉस्पिटल व जलकल के जोनल पम्पिंग स्टेशनंस तक की 5-5 घंटे तक बिजली गायब रहती है। इसकी वजह से कानपुराइट्स की परेशानियां और भी बढ़ गई हैं। रात-रात भर बिजली गुल रहने के कारण लोगों को नींद पूरी नहीं हो पा रही है।

हॉस्पिटल में अंधेरा, पानी की टंकियां खाली

केस्को 11 व 6.6 केवी के 527 फीडर के जरिए सिटी में पॉवर सप्लाई कर रहा है। शायद ही ऐसा दिन जाता जब 125 के लगभग फीडर बन्द न होते हो। हर रोज दर्जनों की संख्या में शटडाउन, ब्रेकडाउन व फॉल्ट के कारण घंटों बिजली गुल रहती है। संडे को ही सुबह 8.20 बजे हैलट की बिजली गुल हो गई। लगातार लगभग 5 घंटे तक बिजली गायब रहने से हैलट में एडमिट सैकड़ों पेशेंट जबरदस्त उमसभरी गर्मी में बेहाल हो गए। रात में फॉल्ट के कारण फिर हैलट की बिजली गुल हो गई। जिससे डॉक्टर्स को अंधेरे में इलाज करना पड़ा। केवल संडे को एक दर्जन से ज्यादा सबस्टेशन ठप रहे थे। केस्को के डायरेक्टर टेक्निकल आरएस यादव ने बताया कि पॉवर सप्लाई सिस्टम को बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है। इस वजह से अभी शटडाउन की समस्या है। अब चार डिवीजनों में ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई के लिए काम शुरू कर दिया गया है।

संडे को हाल रहा

सबस्टेशन-- ठप रहे (टाइम)- कनेक्शन संख्या

आरपीएच न्यू, गंगा बैराज, चिडि़याघर, कम्पनी बाग, भैरोघाट-- सुबह 8.20 से दोपहर 1 बजे तक -- 21979

खासबाजार, छप्पर-- सुबह 8.25 से दोपहर 12.50 बजे तक-- 10050

झाड़ीबाबा पड़ाव-- सुबह 8.25 से सुबह 11.35 बजे तक-- 3165

हैलट-- सुबह 8.30 से दोपहर 12.45 बजे तक-- 3207

आरपीएच ओल्ड-- सुबह 9.15 से 11.25 बजे तक-- 2767

ओईएफ-- सुबह 8.45 से 11.45 बजे तक-- 2098

दालमंडी, घंटाघर, शनिदेव मंदिर-- 11.35 से दोपहर 2.25 बजे तक-- 25897

फूलबाग, सरसैयाघाट-- सुबह 11.35 से दोपहर 2.25 बजे तक-- 8836 बजे तक

बाबूपुरवा-- दोपहर 1.20 से 2.10 बजे तक-- 15391