Diesel cars की है demand
डीजल की प्राइस भले ही पेट्रोल को छूने के लिए दौड़ लगा रही हो पर सिटी में डीजल कार लवर्स को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता दिख रहा। प्राइवेट और कॉमर्शियल पर्पस के लिए डीजल कार को प्रिफर करने वाले लोग अभी भी किसी सेकेंड च्वॉइस के बारे में नहीं सोच रहे। बिष्टुपुर स्थित पेबको मोटर्स के मैनेजर प्रकाश चंद्र ने बताया कि डीजल के प्राइस में हो रहे इजाफे के बावजूद पेट्रोल और डीजल सेग्मेंट के कार की सेलिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि ऑफिस गोइंग लोग या वैसे लोग जिनकी रनिंग सिटी में ज्यादा हैं, वे अभी पेट्रोल कार्स को प्रिफर कर रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि ज्यादा रनिंग के लिए लोग अभी भी डीजल कार्स को सेलेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉमर्शियल पर्पस के लिए अर्टिगा और डिजायर टूर जैसे गाडिय़ों की डिमांड है।

SUV के लिए diesel ही बेहतर
एसयूवी के शौकीन लोगों को भी डीजल इंजन ज्यादा पसंद आ रहे हैं। सिटी स्थित कार क्योर के ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट आर के सिंह ने बताया कि एसयूवी सेग्मेंट के ज्यादातर गाडिय़ों में लोग डीजल इंजन पसंद करते हैं। उन्होंने बताया की पेट्रोल इंजन के कंपैरिजन में डीजल इंजन ज्यादा इफिशिएंट और पावरफुल होते हैं, इस वजह से लोग एसयूवीज में डीजल इंजन प्रीफर करते है। साथ ही उन्होंने बताया कि नई-नई टेक्नोलॉजीज की वजह से डीजल कार्स का मेंटेनेंस भी काफी कम हो गया है जिसकी वजह से लोग कीमत बढऩे के बावजूद अपनी पसंद को नहीं चेंज कर रहे है।

Commercial use के लिए पहली पसंद
कॉमर्शियल पर्पस के लिए अभी सिटी में टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसीज के बीच डीजल कार्स की डिमांड ज्यादा है। सिटी स्थित ट्रेवल एजेंसी के ऑपरेटर दयानंद कुमार ने बताया कि इसकी सबसे बड़ी वजह से डीजल कार्स का बेहतर माइलेज है और प्राइस है। उन्होंने बताया कि माइलेज और प्राइस के डिफरेंस को देखते हुए कॉमर्शियल पर्पस से डीजल कार ज्यादा फायदेमंद है। मेंटेनेंस के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि आमतौर पर चार-पांच सालो तक मेटेनेंस की ज्यादा जरुरत नहीं पड़ती है, और इस के बाद गाडिय़ां सेल कर दी जाती है जिससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।

'डीजल और पेट्रोल के प्राइस के कम होते डिफरेंस के बावजूद डीजल कार्स के सेलिंग में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। डीजल कार प्रिफर करने वाले लोग अभी भी इन्हीं को सेलेक्ट कर रहे हैं.'
-प्रकाश चंद्र, मैनेजर, पेबको मोटर्स

'एसयूवी सेग्मेंट में डीजल इंजन की ही डिमांड होती है। ये पावरफुल और इफीशिएंट होते हंै। अब मेंटेनेंस को लेकर भी कोई खास प्रॉब्लम नहीं रह गई है.'
-आर के सिंह, मैनेजर, कार क्योर

'कॉमर्शियल पर्पस के लिए डीजल कार बेहतर है। माइलेज ज्यादा होने और फ्यूल का प्राइस कम होने की वजह से हम इन्हीं का इस्तेमाल करते हैं.'
-दयानंद कुमार, ओनर, दयानंद ट्रेवल्स

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in