दाम आज रात से लागू

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से डीजल उपभोक्ताओं को बड़ा झटका पहुंचा है। जिससे एक बार फिर अक्टूबर महीने ने तेल विपणन कंपनियों ने अक्टूबर में डीजल की कीमतों में 95 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। 95 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़े ये दाम आज रात से लागू हो गए हैं। जिससे अब देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम दिल्ली में 44.95 रुपये से बढ़कर 45.90 रुपये लीटर हो जाएगा। इस संबंध में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) का कहना है कि ये दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार की वजह से बढे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है।

पहले एक अक्टूबर को

वहीं दूसरी ओर सबसे खास बात यह है कि इस बार भी पेट्रोल की कीमतों में इस बार भी कोई इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम में आखिरी बार एक सितंबर दो रुपये लीटर कम किये गये थे। इसके पहले एक अक्टूबर को डीजल का दाम 50 पैसे लीटर बढ़ाया गया था। इस संबंध में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) का यह भी कहना है ये दाम समीक्षा के बाद बढे हैं। हर महीने दो बार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा की जाती है। जिसमें औसत आयात लागत और डॉलर-रुपया विनिमय दर पूरा फोकस रहता है। इसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए बढ़ाए जाते हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk