35 पैसे प्रति लीटर का हो रहा मुनाफा
पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया कि डीजल पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का घाटा खत्म हो गया है और आज से 35 पैसे प्रति लीटर का मुनाफा हो रहा है. दरअसल, कच्चे तेल का दाम गिरने से डीजल पर तेल मार्केटिंग कंपनियों की अंडर रिकवरी खत्म हो गई है. लिहाजा 7 साल बाद डीजल का दाम घटाने की तैयारी हो रही है.

15 अक्टूबर तक करना होगा इंतजार
सूत्रों का कहना है कि 15 अक्टूबर तक डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों तक डीजल कीमतों की समीक्षा नहीं की जाएगी. वहीं तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों में भी बदलाव नहीं किया है. तेल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक फिलहाल पेट्रोल कीमतों में बदलाव की जरूरत नहीं है. तेल मार्केटिंग कंपनियों का कहना है कि अगर पेट्रोल कीमतों में बदलाव होता भी है तो बेहद कम होता.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk