ऐसा होने के पीछे है कारण
इतने सालों के बाद ऐसा होने के पीछे कारण यह है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी समय के बाद 100 डॉलर से नीचे चली गई हैं. एक अखबार के मुताबिक इससे देश की अर्थव्यवस्था को बड़ी राहत मिलेगी.

डीजल के दामों से हटेगी सब्सिडी
डीजल के दामों में सब्सिडी को हटाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और उसके दाम मार्केट प्राइस के बराबर हो गए हैं. उधर तेल के दाम घटते जा रहे हैं. दूसरी तरफ रुपया भी डॉलर की तुलना में मजबूत होता जा रहा है. तेल कंपनियां इस कारण से डीजल के दाम घटाने पर विचार कर रही हैं.

15 सितंबर को समीक्षा बैठक में होगा फैसला
एक तेल कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि 15 सितंबर को कंपनियों की समीक्षा बैठक होगी. बैठक में ही यह फैसला लिया जाएगा. डीजल की कीमतों के बारे में अंतिम फैसला सरकार लेगी क्योंकि उसे अभी पूरी तरह अलग नहीं किया गया है. पेट्रोल की तरह उसे बाजार की शक्तियों के हवाले नहीं किया गया है. वहीं सरकार डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. इसके बाद उसके दाम कच्चे तेल की कीमतों के साथ जुड़ जाएंगे. इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 99 डॉलर के आसपास है. गौरतलब है कि यह गिरावट काफी समय के बाद आई है. चीन जैसे बड़े देशों की मांग में गिरावट के कारण ही यह संभव हुआ है. उधर, रुपया डॉलर की तुलना में मजबूत हुआ है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk