- भैंसाली डिपो पर खुलेगा डीजल पंप

- अनुबंधित बसों को मिलेगा डिपो से डीजल

मेरठ। अनुबंधित बस चालक अब डीजल में घटतौली या पर्ची में हेराफेरी कर फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेंगे। इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अब रोडवेज विभाग भैंसाली डिपो में डीजल पंप खोलने जा रहा है। इस पंप से निगम की बसों समेत अनुबंधित बसों को डीजल दिया जाएगा।

होता है 40 प्रतिशत भुगतान

रोडवेज के नियमानुसार अनुबंधित बसों के पांच दिन के कुल खर्च का 40 प्रतिशत बतौर डीजल खर्च अनुबंधित बस मालिक को रोडवेज द्वारा भुगतान किया जाता है।

मिलीभगत से फर्जीवाड़ा

चालक व परिचालक की मिलीभगत के चलते भुगतान में फर्जीवाड़ा किया जाता है। ये लोग बस के मीटर में किमी बढ़ाकर या फिर निजी पम्प की फर्जी पर्ची बनाकर भुगतान करा लेते हैं।

भैंसाली डिपो से मिलेगा डीजल

अभी तक सोहराबगेट और मेरठ डिपो में डीजल पम्प की सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन अब भैंसाली डिपो पर भी डीजल पम्प शुरु करने की योजना है। अनुबंधित बस चालकों को इस पम्प से जो डीजल दिया जाएगा उसका हर 15 दिन में बस की कमाई से डीजल का भुगतान लिया जाएगा।

मेरठ डिपो पर बसों के डीजल का लोड कम करने और अनुबंधित बसों की सुविधा के लिए भैंसाली डिपो में डीजल पम्प जल्द खोजा जाएगा। इसके लिए डिपो के बीच में जगह तय की गई है।

- अनिल अग्रवाल, एआरएम