28 केंद्रों पर आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा

14721 परीक्षार्थी शामिल हुए दो पालियों की परीक्षा में

500 परीक्षार्थियों ने प्रत्येक सेंटर पर दी परीक्षा

Meerut। शहर के 28 केंद्रों पर रविवार को यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रत्येक केंद्र पर दो पालियों में आयोजित परीक्षा में करीब 14721 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रत्येक सेंटर पर 500 परीक्षार्थियों के एग्जाम की व्यवस्था की गई थी।

सवालों में उलझे परीक्षार्थी

यूजीसी नेट परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव के कारण इस बार परीक्षार्थी रिजनिंग और घुमावदार सवालों में उलझ गए। पहली पाली में आयोजित जनरल एप्टीटयूड के जनरल नॉलेज के घुमावदार सवालों मे परीक्षार्थियों को काफी सवाल समझ ही नही आए वहीं रिजनिंग में परीक्षार्थी घंटो उलझे रहे। दूसरी पाली में आयोजित सब्जेक्ट परीक्षा में परीक्षार्थियों को काफी राहत मिली। हालांकि निगेटिव मार्किंग होने के कारण अधिकतर परीक्षार्थियों को पेपर काफी मुश्किल लगा।

ये रहे सवाल-

- क्रियात्मक शोध रणनीति की चक्रीय प्रकृति को इंगित करें।

- शोध पदों के आधार पर वैज्ञानिक विधियों का निकटस्थ क्रम

- बौद्ध धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाली अवधारणाओं के सही समुच्य

- गांधी वादी शिक्षा का चरम लक्ष्य क्या है

- शोध नैतिकता की समस्या कैसे शोध क्रियाकलापों से संबंधित है

दर्शन शास्त्र के संबंधित सवाल

- अध्यापक द्वारा पढ़ाए जाने वाले दृष्टिकोण के प्रतिबिंब क्या हैं

- भूखे पेट प्रार्थना नही की जा सकती किस वाद का समर्थन करती है।

पेपर काफी टफ था रीजनिंग के सवाल काफी घुमावदार और टाइम लेने वाले दिए थे।

- कनिष्क

अधिकतर जनरल नालेज के सवाल कई कई सवालों से मिलकर बनाए गए थे जिन्होंने पूरे टॉपिक की स्टडी की थी सिर्फ वही सवाल का जवाब दे सकते थे।

- दिव्यांश

सब्जेक्ट पेपर आसान था अधिकतर सवाल सब्जेक्ट से जुडे हुए थे। केवल जनरल नालेज के पेपर में घुमावदार सवाल पूछे गए थे।

- ललित जैन