अगले महीने से सीएम से शिलान्यास कराने की तैयारी

Meerut। गढ़ रोड पर बेहद व्यस्त तेजगढ़ी चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण में अड़चन आ गई है। न तो इसके लिए राइट्स की एनओसी मिल रही है और न ही सेतु निगम डिटेल्ड डिजाइन बनाकर दे रहा है। अब अड़चनों को दूर करने के लिए कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने 28 जून को संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है।

एनओसी जरूरी

तेजगढ़ी पर फ्लाईओवर का प्रस्ताव कमिश्नर ने दिया था। लेकिन यहां मेट्रो भी प्रस्तावित है, ऐसे में मेट्रो की डीपीआर बनाने वाली संस्था राइट्स का दखल जरूरी है। सेतु निगम ने प्रारंभिक ड्राइंग व अन्य विवरण तैयार करके एमडीए को दिया था, जिसे राइट्स को भेजा गया था, ताकि मेट्रो व फ्लाईओवर दोनों का एलाइनमेंट चेक हो सके तथा राइट्स की एनओसी मिल सके।

सेतु निगम भी ढीला

सेतु निगम डिटेल्ड डिजाइन बनाने में भी आनाकानी कर रहा है, जिससे उस ओर भी मामला लटक गया है।

सीएम की संभावना

जुलाई में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के मेरठ दौरे में प्राधिकरण इस फ्लाईओवर का शिलान्यास सीएम से कराना चाहता है। ऐसे में अड़चनों को जल्द दूर करना होगा। इसके लिए कमिश्नर ने 28 जून को कमिश्नरी सभागार में एमडीए, सेतु निगम और राइट्स केअधिकारियों की बैठक बुलाई है।

तेजगढ़ी पर फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर विभागों के साथ मीटिंग बुलाई गई है। इसमें दिक्कतों को दूर किया जाएगा।

डॉ। प्रभात कुमार, कमिश्नर, मेरठ मंडल