- सभी जिलों के अफसरों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

DEHRADUN: नये डीआईजी के रूप में पदभार संभालने के बाद अजय रौतेला ने गढ़वाल रेंज के कप्तानों की बैठक ली, इस दौरान कई अहम निर्देश दिए गए, हर हफ्ते रिपोर्ट तलब करने को भी कहा गया। सोमवार को गढ़वाल के पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार, देहरादून के कप्तान से डीआईजी अजय रौतेला रूबरू हुए।

इन नियमों को फॉलो करने को कहा

- सम्प्रादायिक की घटना को गंभीरता से लिया जाए।

- हत्या, लूट, डकैत व बड़ी लूट की पेंडिंग चल रही विवेचना को जल्द निपटाया जाए।

- लम्बित संगीन अपराधों की घटनाएं लूट, चोरी, सेंधमारी एवं सम्पत्ति संबंधित अपराधों को शत प्रतिशत बरामदगी के साथ त्वरित कार्रवाई की जाए।

- गौकशी मामले में शासन द्वारा गठित गौ वंश संगठन स्क्वाइड के अनुपालन करते हुए यदि कहीं से सूचना मिलती है तो त्वरित कार्रवाई की जाए।

- साईबर अपराध को गंभीरता से लिया जाए व जनपद में गठित सोशल मीडिया सैल को सक्रिय किया जाए।

- ओवरलोड के खिलाफ समय-समय पर विशेष अभियान चलाया जाए और लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

- पीडि़त की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए, पीडि़त व्यक्ति को दूसरे का थाना बताकर वापस न भेजा जाए।

- जिन मामलों में पीडि़त व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी जानी है, उन्हें समय से आर्थिक सहायता दी जाए।

- 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, इससे पहले सारी तैयारी की जाए और हुड़दंगी कावंडि़यों पर कार्रवाई की जाए।

- कांवड़ मेले के दौरान डबल डेकर वाहन संचालकों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।

- लंबित जमीन के मामले को जल्द निस्तारण किया जाए।

क्राईम मीटिंग के दौरान सभी जनपद प्रभारी अपने-अपने जनपदों में पुलिस कर्मियों का सम्मेलन लेकर पुलिस कर्मियों की समस्यों को प्राथमिकता से सुनने।