दूर होगी दरोगा की कमी

जिन सब इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर किया गया उसमें अधिकतर ऐसे थे जो या तो दून में तैनात रहे या फिर हरिद्वार में। काफी मशक्कत के बाद तैयार की गई इस लिस्ट में एक साथ 33 दरोगा ट्रांसफर किए गए। इसके पीछे चुनाव आयोग की गाइड लाइन को कारण माना जा रहा है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि, इलेक्शन से पहले एक ही स्थान पर तीन वर्ष से डटे पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर सुनिश्चित किया जाए। डीआईजी द्वारा जारी लिस्ट में हरिद्वार व दून से 9 सब इंस्पेक्टर जनपद उत्तरकाशी भेजे गए, आपदा प्रभावित रूद्रप्रयाग को आफिसर ने सबसे अधिक 11 दरोगा दिए। टिहरी में चार जबकि पौड़ी को दो और चमोली को सात सब इंस्पेक्टर मिले। माना जा रहा पहाड़ के इन जिलों में चल रही दरोगाओं की कमी इस ट्रांसफर के बाद दूर हो जाएगी।

32 इंस्पेक्टर्स के भी हुए ट्रांसफर

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता जारी होने से पहले पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी 32 इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर किए गए। पीएचक्यू द्वारा जारी लिस्ट में 8 इंस्पेक्टर विजलेंस, एक पीटीसी नरेंद्रनगर, 9 सीआईडी, 9 कुमांउ रेंज और 5 गढ़वाल रेंज शामिल हैैं। सभी को तत्काल उनके तय किए गए स्थान पर जाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैैं।