- डीआईजी ने रेंज के चार जिलों की ली मीटिंग

- लूट, डकैती व चोरी पर लगाया जाएं अंकुश, पुरानी घटनाओं का जल्द पर्दाफाश

GORAKHPUR: डीआईजी नीलाब्जा चौधरी ने बुधवार को गोरखपुर रेंज के चारों जिले के पुलिस कप्तानों की क्राइम मीटिंग की। इस बीच डीआईजी ने पिछले छह महीने में अपराधों पर कमी आने पर अफसरों को बेहतर काम करने की नसीहत दी। डीआईजी ने कहा कि लूट, डकैती, चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा और पुरानी घटनाओं का जल्द पर्दाफाश करें। शासन के योजनाओं पर गंभीरता से पुलिस अफसर काम करें। गोरखपुर इस मामले में पीछे है। जन शिकायतों की समीक्षा में गोरखपुर की स्थिति बेहतर पाई गई है, अन्य जिलों में इसमें सुधार का आदेश दिया गया।

लूट की घटनाओं पर गंभीर

डीआईजी ने कहा कि लूट की घटनाओं को रोक पाने में गोरखपुर पुलिस नाकाम ही साबित हो रही है। अभी भी 8 घटनाएं गोरखपुर में हत्या, लूट की ऐसी है जिसका पर्दाफाश अभी भी नहीं हो सका है। पुलिस अफसरों के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान में भी गोरखपुर की स्थिति बेहद खराब है। कुशीनगर और महराजगंज की स्थिति सबसे बेहतर पाई गई है। डीआईजी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वह अभियान चलाकर कर अपराधियों को पकड़े और पुरानी घटनाओं का पर्दाफाश करें। शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों का निपटारा होना चाहिए और पब्लिक से पुलिस वाले बेहतर व्यवहार करें।