-एप्रोच पथ के मामले में राज्य सरकार से सहयोग लेगा रेलवे

PATNA: पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार ने कहा कि पूमरे द्वारा पटना में गंगा नदी पर बन रहे रेल सह सड़क पुल को रेल मंत्रालय ने उच्च प्राथमिकता पर रखा है। उन्होंने आदेश दिया कि पुल का निर्माण निर्धारित अवधि तक पूरा कर लिया जाए।

निर्माण कार्य में लायी गई तेजी

निर्माण कार्य में तेजी आए इसके लिए पुल के दोनो छोर पर नावों का उपयोग किया जा रहा है। मालूम हो कि गंगा ब्रिज में अब मात्र क्.ब् स्पैन का निर्माण कार्य बांकी है साथ ही इस पुल के रोड वाले हिस्से में भी क्8 स्पैन का निर्माण किया जा चुका है। कुल फ्म् मेन स्पैन में से फ्ब् का काम पूरा हो चुका है, वहीं एक मेन स्पैन और दो शोर स्पैन का काम चल रहा है। दीघा थाना क्षेत्र और रेल पहुंच पथ के मामले में रेलवे की ओर से कहा गया कि इसके निर्माण कार्य में स्थानीय अनाधिकृत निवासियों द्वारा लगातार अवरोध किया जा रहा है। जीएम मधुरेश कुमार ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार के सहयोग से इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया जाएगा